शीर्ष 100 भारतीय भूगोल जीके प्रश्न
जनजाति और राज्य के निम्नलिखित युग्मों में से कोन—सा सही सुमेलित नहीं है?
(A) थारू—मध्यप्रदेश
(B) आदि —अरूणाचल प्रदेश
(C) इरूला—केरल
(D) शहरिया—राजस्थान
Correct Answer : A
भारत का सबसे बड़ा कृषि फार्म कहाँ है—
(A) जैतसर
(B) मुम्बई
(C) सूरतगढ़
(D) पुणे
Correct Answer : C
भारत वर्ष का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान है
(A) नन्दा देवी राष्ट्रीय उद्यान
(B) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(C) जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(D) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
Correct Answer : C
कौन सा लौह—इस्पात संयंत्र ब्रिटिश तकनीकी सहायता से लगाया गया था?
(A) भिलाई
(B) दुर्गापुर
(C) राउरकेला
(D) बोकारो
Correct Answer : B
भारत के निम्नलिखित राज्यों में से कौन सा रबर का उत्पादन नहीं करता है?
(A) कर्नाटक
(B) तेलगांना
(C) केरल
(D) तमिलनाडु
Correct Answer : B
भारतीय प्राणी सर्वेक्षेण के मुख्यालय कहाँ हैं, जो भारत में पशुवर्ग के लिए सर्वेक्षण करता है।
(A) मुबंई
(B) अहमदाबाद
(C) बेंगलूर
(D) कोलकाता
Correct Answer : D
सूर्य व पृथ्वी के मध्य अधिकतम दूरी कहलाती है?
(A) उपसौर
(B) उपभू
(C) अपसौर
(D) अपभू
Correct Answer : C
सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है?
(A) बृहस्पति
(B) शनि
(C) यूरेनस
(D) नेपच्यून
Correct Answer : A
भारत में ओलपिंक भवन किस स्थान पर है?
(A) मुबंई
(B) नई दिल्ली
(C) गुरुग्राम
(D) चेन्नई
Correct Answer : B
भारत में तम्बाकू का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु
Correct Answer : C