शीर्ष 100 भारतीय भूगोल जीके प्रश्न
शीर्ष 100 भारतीय भूगोल जीके प्रश्न
Q : हाल ही मे शुरू हुए भारत के हल्दीबाड़ी (पश्चिम बंगाल) और बांग्लादेश के चिलाहाटी रेल मार्ग पर नियमित मालगाड़ी सेवा शुरू हुई। यह रेल मार्ग कब से बंद था?
(A) 1948
(B) 1962
(C) 1965
(D) 1971
Correct Answer : C
किस राज्य सरकार ने राजीव गांधी राष्ट्रीय उद्यान का नाम बदलकर ओरंग राष्ट्रीय उद्यान रखा दिया है?
(A) दिल्ली
(B) पश्चिम बंगाल
(C) असम
(D) उत्तराखंड
Correct Answer : C
सूची -1 को सूची- II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से कीजिए :
सूची- I सूची- II
( भारत में संरक्षित क्षेत्र ) ( संख्या , वर्ष 2018 में )
A. सामुदायिक रिजर्व (i) 103
B. कन्जर्वेशन रिजर्व (ii) 46
C. राष्ट्रीय पार्क (iii) 544
D. वन्य जीव अभयारण्य (iv) 76
कूट :
(A) ( ii ) (iv ) (i) (iii)
(B) (iii ) ( ii ) (i) (iv)
(C) (iv) (iii) (ii) (i)
(D) (iii ) (ii) (iv) (i)
Correct Answer : A
. कौन सा सुमेलित नहीं है ?
स्थानान्तरण राज्य
कृषि का नाम
(A) पोण्डू -ओडिशा
(B) माशा -हिमाचल प्रदेश
(C) पोनम -केरल
(D) झूम -असम
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से कौन सी पर्वतीय चोटी पूर्वी घाट में अवस्थित नहीं है ?
(A) गली कौंडा
(B) सलहेर
(C) सिंकराम गट्टा
(D) मादुगुला कौंडा
Correct Answer : B
भूकंप के दौरान, लहरों के ऊपरी भाग का वेग, घनत्व में वृद्धि के साथ-साथ _________ जो इससे गुजरे वाली वस्तु को आगे बढाएगी|
(A) नहीं बदलेगी
(B) शुरुवात में बढेगी और फिर घटेगा
(C) बढेगा
(D) घटेगा
Correct Answer : C
जब पृथ्वी सूर्य से सबसे दुर होती है, तो उस स्थिति को निम्न नाम से जाना जाता है?
(A) उपसौर
(B) बसंत विषुव
(C) अपसौर
(D) शरत्काल विषुव
Correct Answer : C
हवाओं का मौसमी परिवर्तन ______ की सामान्य विशेषता है।
(A) केवल भूमसागरीय जलवायु
(B) उपर्युक्त सभी मौसम
(C) केवल मानसून जलवायु
(D) केवल भूमध्यरेखीय जलवायु
Correct Answer : C
आम तौर पर जल की सतहों की तुलना में भूमि की सतह अधिक तेजी से गर्म होती है है, क्योंकि _________ हैं|
(A) पानी की विशिष्ट ऊष्मा भूमि से अधिक
(B) पानी की विशिष्ट ऊष्मा भूमि से कम
(C) पानी की अन्तर्हित ऊष्मा भूमि से अधिक
(D) भूमि पानी की तुलना में अधिक ऊष्मा विकिरण को परावर्तित करती
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से किस राज्य में धूमिल तेंदुवा राष्ट्रीय उद्यान (क्लाउडेड लेपर्ड नेशनल पार्क) स्थित है?
(A) त्रिपुरा
(B) उत्तर प्रदेश
(C) असम
(D) मिजोरम
Correct Answer : A