शीर्ष 100 सामान्य ज्ञान प्रश्न
किस मंत्रालय ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) का शुभारंभ किया?
(A) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(B) जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय
(C) पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय
(D) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(E) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
Correct Answer : C
Explanation :
ग्रामीण क्षेत्रों में "एसबीएम - ग्रामीण" को पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय (जब से जल शक्ति मंत्रालय के तहत पेयजल और स्वच्छता विभाग में परिवर्तित किया गया) के माध्यम से वित्तपोषित और मॉनिटर किया गया था, जबकि "एसबीएम - शहरी" की देखरेख पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा की गई थी। आवास और शहरी मामले.
'मेदिनी पुरस्कार योजना' का उद्देश्य किस भाषा में पुस्तकों के मूल लेखन को बढ़ावा देना है?
(A) अंग्रेजी
(B) हिन्दी
(C) बंगाली
(D) तेलुगू
(E) संस्कृत
Correct Answer : B
Explanation :
मेदिनी पुरस्कार योजना एक पुरस्कार है जिसका उद्देश्य हिंदी में पुस्तकों के मौलिक लेखन को बढ़ावा देना है।
कौन सा भारतीय नौसैनिक जहाज इंडोनेशिया के सबांग बंदरगाह में प्रवेश करने वाला पहला युद्धपोत बन गया है?
(A) आईएनएस कोलकाता
(B) आईएनएस दिल्ली
(C) आईएनएस विराट
(D) आईएनएस सुमित्रा
(E) आईएनएस सतपुरा
Correct Answer : D
Explanation :
भारतीय नौसैनिक जहाज आईएनएस सुमित्रा इंडोनेशिया के सबांग बंदरगाह में प्रवेश करने वाला पहला युद्धपोत बन गया।
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वैकल्पिक, हरित परिवहन ईंधन के रूप में संपीड़ित बायो-गैस को बढ़ावा देने के लिए कौन सी पहल शुरू की?
(A) पेट्रोटेक
(B) सत्ता
(C) सक्षम
(D) उज्ज्वला
(E) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : B
Explanation :
पेट्रोलियम मंत्री ने वैकल्पिक, हरित परिवहन ईंधन के रूप में संपीड़ित बायो-गैस को बढ़ावा देने के लिए SATAT पहल शुरू की।
निम्नलिखित में से कौन सा वैज्ञानिक पोखरण में पहले परमाणु विस्फोट से जुड़ा था?
(A) सतीश धवन
(B) राजा रमन्ना
(C) विक्रम साराभाई
(D) एस एस भटनागर
Correct Answer : B
काकरापार परमाणु शक्ति स्टेशन ____ में स्थित है
(A) तमिलनाडु
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) उराखंड
Correct Answer : B
हरियाणवी किस पशु की नस्ल है ?
(A) गाय
(B) भेड़
(C) भैंस
(D) बकरी
Correct Answer : A
मांस उत्पादन के लिए बकरी की उपर्युक्त नस्ल है ?
(A) लोही
(B) सिरोही
(C) जमनापारी
(D) अलवरी
Correct Answer : B
कालीन योग्य उन देने वाली भेड़ की नस्ल है ?
(A) नाली
(B) जालौरी
(C) नेल्लोर
(D) दक्कनी
Correct Answer : A
मुर्राह किसकी नस्ल है ?
(A) गाय
(B) बकरी
(C) भेड़
(D) भैंस
Correct Answer : D