शीर्ष 100 सामान्य ज्ञान प्रश्न
हाल ही में अमेरिका के किस मशहूर सिंगर का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ?
(A) जॉनी नैश
(B) टाटा यंग
(C) आर केली
(D) टेलर स्विफ्ट
Correct Answer : A
केंद्र सरकार ने तीन प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों आशिमा गोयल, जयंत आर वर्मा और किसको एमपीसी के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है ?
(A) शशांक भिडे
(B) अर्जुन सचदेवा
(C) नरेंद्र जाधव
(D) रघुराम राजन
Correct Answer : A
स्विट्जरलैंड के किस टेनिस स्टार ने अपने करियर का 150वां ग्रैंडस्लैम मैच जीता है ?
(A) स्टेन वावरिंका
(B) रोजर फेडरर
(C) नोवाक जोकोविक
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
‘इतनी शक्ति हमें देना दाता’ के गीतकार और लेखक निम्न में से कौन है जिनका हाल ही में निधन हो गया ?
(A) तेजस व्यास
(B) विनोद निगम
(C) रामेंद्र त्रिपाठी
(D) अभिलाष
Correct Answer : D
अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (International Day of Older Persons) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 10 जनवरी
(B) 12 मार्च
(C) 1 अक्टूबर
(D) 25 नवंबर
Correct Answer : C
अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस (International Day of Tolerance) किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 12 नवंबर
(B) 14 नवंबर
(C) 16 नवंबर
(D) 17 नवंबर
Correct Answer : C
विश्व हस्त प्रक्षालन दिवस (Global Handwashing Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 15 अक्टूबर
(B) 12 मार्च
(C) 20 जुलाई
(D) 10 जनवरी
Correct Answer : A
हाल ही में किस देश ने मध्य एशियाई देशों में ''प्राथमिकता'' वाली विकास परियोजनाओं के लिए एक अरब अमेरिकी डॉलर की आर्थिक सहायता देने का घोषणा किया ?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) नेपाल
(D) बांग्लादेश
Correct Answer : A
7 नवंबर को किस रूप में मनाया जाता है?
(A) शिशु सुरक्षा दिवस
(B) राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस
(C) A और B दोनों
(D) न तो A और न ही B
Correct Answer : C
पहली अखिल भारतीय टोल - फ्री वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन में 'एल्डरलाइन' का नंबर है-
(A) 12468
(B) 12345
(C) 10987
(D) 14567
Correct Answer : D
Explanation :
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने 28 सितंबर, 2021 को वरिष्ठ नागरिकों के लिए पहली अखिल भारतीय टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 14567 एल्डर लाइन जारी किया था।