टुडे सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी एस एस सी परीक्षा
भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा निवेश बैंक की सबसे अधिक जोखिम मुक्त संपत्ति है?
(A) सरकारी स्वीकृत सुरक्षाएं
(B) होम लोन
(C) सरकारी सुरक्षाएं
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
भारतीय स्टेट बैंक की सहायक कंपनियों का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?
(A) 1956
(B) 1959
(C) 1961
(D) 1967
Correct Answer : B
भारत में किस औद्योगिक नीति वक्तव्य में पहली बार छोटी इकाइयों को परिभाषित किया गया?
(A) औद्योगिक नीति वक्तव्य 1973
(B) औद्योगिक नीति वक्तव्य 1977
(C) औद्योगिक नीति वक्तव्य 1970
(D) नई औद्योगिक लाइसेंस नीति 1970
Correct Answer : B
निम्नलिखित में किस उद्योग को “चाइल्ड ऑफ प्रोटेक्शन” कहा जाता है?
(A) सीमेंट उद्योग
(B) टेक्सटाइल उद्योग
(C) पेट्रोलियम उद्योग
(D) चीनी उद्योग
Correct Answer : D
निम्नलिखित में कौन सी जगह RBI की नोट छपाई की है?
(A) देवास
(B) मैसूर
(C) चेन्नई
(D) नासिक
Correct Answer : D
भारत में सर्वाधिक उधार लेने वाला कौन है?
(A) राज्य सरकार
(B) भारतीय रेलवे
(C) रिजर्व बैंक
(D) भारत सरकार
Correct Answer : D