Today GK Current Affairs Questions December 30
राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) पर एक डाक टिकट जारी किया गया था। DRI का गठन किस वर्ष किया गया था?
(A) 1958
(B) 1957
(C) 1953
(D) 1978
Correct Answer : B
किस देश ने पोखरा के पर्यटन केंद्र में भारतीय वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया?
(A) पाकिस्तान
(B) अफगानिस्तान
(C) नेपाल
(D) भूटान
Correct Answer : C
किस कंपनी को वर्ष 2019 की जनरल इंश्योरेंस कंपनी से सम्मानित किया गया है?
(A) एलआईसी
(B) जीआईसी
(C) एचडीएफसी
(D) NIACL
Correct Answer : B
FICCI के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) राजेश तिवारी
(B) आदित्य हिरानी
(C) उदय शंकर
(D) जय चौबे
Correct Answer : C
इरोड वेंकटप्पा राम्से की 24 दिसंबर को मृत्यु हो गई। वह किस आंदोलन से संबंधित थे?
(A) आत्म-सम्मान आंदोलन
(B) भक्ति आंदोलन
(C) पब्ना विद्रोह
(D) पाइका क्रांति
Correct Answer : A
राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस भारत में किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) दिसंबर 22
(B) दिसंबर 23
(C) दिसंबर 24
(D) दिसंबर 25
Correct Answer : C
मरुदुर गोपालन रामचंद्रन का स्मारक दिवस पूरे भारत में 24 दिसंबर को मनाया जा रहा है। वह किस पेशे से थे?
(A) निर्देशक
(B) राजनेता
(C) A और B दोनों
(D) कोच
Correct Answer : C