टुडे जीके करंट अफेयर प्रश्न 2021 - जून 06
हाल ही में बांग्लादेश ने अपनी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने हेतु किस देश के साथ 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मुद्रा विनिमय सुविधा को मंज़ूरी दी है?
(A) नेपाल
(B) श्रीलंका
(C) भूटान
(D) चीन
Correct Answer : B
संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा प्रतिवर्ष किस तारीख को ‘संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है?
(A) 12 अप्रैल
(B) मई 20
(C) 25 जुलाई
(D) मई 29
Correct Answer : D
विश्व दूग्ध दिवस (World Milk Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) मार्च10
(B) 12 जनवरी
(C) जून 1
(D) 2 जुलाई
Correct Answer : C
कौन सा टीका WHO की आपातकालीन उपयोग सूची प्राप्त करने वाला 8वां टीका बन गया है?
(A) कोवैक्सिन
(B) सिनोफार्मा
(C) सिनोवैक
(D) स्पुतनिक
Correct Answer : C
शोध रिपोर्ट 'इकॉरैप' किस संगठन द्वारा जारी की गई है?
(A) मूडीज
(B) सीबीडीटी
(C) डब्ल्यूएचओ
(D) एसबीआई
Correct Answer : D
किस देश ने दुनिया भर के किसानों के कल्याण के लिए दुनिया का पहला नैनो यूरिया लॉन्च किया है?
(A) मलेशिया
(B) जापान
(C) चीन
(D) भारत
Correct Answer : D
मूडीज की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष २०१२ के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था की अनुमानित जीडीपी विकास दर क्या है?
(A) 11.2%
(B) 8.1%
(C) 9.3%
(D) 10.7%
Correct Answer : C