टुडे जीके करंट अफेयर प्रश्न 2021 - जून 06
सामान्य ज्ञान वह भाग हैं, जिसे प्रत्येक उम्मीदवार रोजाना ध्यान-पूर्वक पढ़नेसे यूपीएससी, एसएससीए, बैंकिंग, रेलवे परीक्षा, डिफेंस परीक्षा या अन्य परीक्षाओं में कामयाबीहासिल कर सकता हैं। अगर आपका सामान्य ज्ञान अच्छा हैं, तो इसमें आप बहुत ही आसानी से कम समय में ज्यादा प्रश्न हल कर सकते हैं और समय बचाकर अपना ध्यान अन्य विषयों के प्रश्नों में लगा सकते हैं और अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।
यहां हम उन सभी उम्मीदवारों के लिए प्रतिदिन करंट अफेयर्स से जुड़े महत्वपूर्ण जीके प्रश्न (जून 06) प्रदान करते हैं, जो कॉम्पटिशन एग्जाम की तैयारी में निरंतर जुटे हुए हैं। इस पोस्टमेंहमने आपकोजीके प्रश्न देने की कोशिश की हैं, जोआपकेसपनों को पूरा करने में मदद करेगें।
करंट अफेयर्स के बारे में पिछले दिन के सवालों पर क्लिक करें GK Current Affairs.
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं। Current Affairs Mock Test and Monthly Current Affair.
टुडे जीके करंट अफेयर प्रश्न 2021
Q : किस देश ने COVAX कार्यक्रम के लिए अतिरिक्त 800 मिलियन डालर के वित्तपोषण की घोषणा की है?
(A) जापान
(B) इजरायल
(C) ईरान
(D) इराक
Correct Answer : A
एमवी एक्स-प्रेस पर्ल (MV X-Press Pearl), जो श्रीलंका के तट पर डूब गया, किस देश का था?
(A) इजरायल
(B) ईरान
(C) सिंगापुर
(D) इराक
Correct Answer : C
इसाक हर्ज़ोग (Isaac Herzog), किस देश के 11वें राष्ट्रपति चुने गए हैं?
(A) इजरायल
(B) ईरान
(C) इराक
(D) भारत
Correct Answer : A
हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'अंकुर (Ankur)' नाम की एक योजना शुरू की है?
(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) दिल्ली
(D) मध्य प्रदेश
Correct Answer : D
सुप्रीम कोर्ट के किस रिटायर्ड जस्टिस ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाल लिया है?
(A) दीपक गुप्ता
(B) अरुण कुमार मिश्रा
(C) रंजन गोगोई
(D) शरद अरविंद बोबडे
Correct Answer : D
घरेलू सत्र 2021-22 के लिए मुंबई टीम के मुख्य कोच के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
(A) विनोद कांबली
(B) अमोल मजूमदार
(C) रमेश पवार
(D) वसीम जाफर
Correct Answer : B
असम राइफल्स के नए महानिदेशक के रूप में निम्न में से किसने अपना पदभार संभाल लिया है?
(A) लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप चंद्रन नायर
(B) लेफ्टिनेंट जनरल अशोक कुमार नायर
(C) लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप अग्रवाल
(D) लेफ्टिनेंट जनरल राहुल सचदेवा
Correct Answer : A