Today GK Current Affairs Questions 2021 - January 04
हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपनी नई सौर ऊर्जा नीति- 2021 की घोषणा की है?
(A) गुजरात
(B) बिहार
(C) झारखंड
(D) पंजाब
Correct Answer : A
1956 ओलम्पिक में फुटबॉल टीम के सदस्य रहे किस भारतीय फुटबॉलर का हाल ही में निधन हो गया है?
(A) सुनील छेत्री
(B) उदंत सिंह
(C) नारायण दास
(D) निखिल नंदी
Correct Answer : D
निम्न में से किस देश के जानेमाने डिजाइनर पियरे कार्डिन (Pierre Cardin) का 98 साल की उम्र में निधन हो गया?
(A) फ्रांस
(B) चीन
(C) रूस
(D) जापान
Correct Answer : A
हाल ही में सुगाथाकुमारी का निधन हो गया है, वे निम्न में से किस क्षेत्र से संबंधित थी?
(A) डॉक्टर
(B) कवि
(C) शास्त्रीय नर्तक
(D) क्रिकेटर
Correct Answer : B
संयुक्त राज्य अमेरिका ने किस साल के अंत तक चंद्रमा पर पहला परमाणु रिएक्टर स्थापित करने की योजना तैयार की है?
(A) 20302
(B) 2028
(C) 2035
(D) 2026
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से किस फुटबॉलर को दशक के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
(A) लियोन मेसी
(B) सुनील छेत्री
(C) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(D) मकोतो हसेबे
Correct Answer : B
आईसीसी ने निम्न में से किस भारतीय क्रिकेटर को दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे प्लेयर चुना है?
(A) विराट कोहली
(B) हार्दिक पांड्या
(C) ऋषभ पंत
(D) दिनेश कार्तिक
Correct Answer : A