टुडे जीके करंट अफेयर प्रश्न 2020 - मई 10
1 मई को मरने वाले कुलमीत मक्कड़ किस संगठन के सीईओ थे?
(A) प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया
(B) केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड
(C) फिल्म समारोह निदेशालय
(D) विज्ञापन और दृश्य प्रचार निदेशालय
Correct Answer : A
किस देश ने PAHAL परियोजना के लिए भागीदारी के माध्यम से भारत को 3 मिलियन डॉलर की सहायता प्रदान करने की घोषणा की?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) जर्मनी
(D) अमेरिका
Correct Answer : D
दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को मुंबई में निधन हो गया। उन्होंने निम्नलिखित में से किस वर्ष में बॉबी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार प्राप्त किया?
(A) 1984
(B) 1974
(C) 1964
(D) 1978
Correct Answer : B
धार्मिक अल्पसंख्यकों की स्थिति पर 'विशेष चिंता के देशों' में कौन सा संगठन भारत का नाम रखता है?
(A) विश्व बैंक
(B) आईएमएफ
(C) संयुक्त राष्ट्र
(D) USCIRF
Correct Answer : D
कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (CWMA) का गठन कितने राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के बीच पानी के बंटवारे के विवाद का समाधान करने के लिए किया गया था?
(A) चार
(B) दो
(C) एक
(D) पांच
Correct Answer : A
हाल ही में सुर्ख़ियों में रहे टी.एस. तिरुमूर्ति को किस वैश्विक संगठन के लिए भारत का अगला स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है?
(A) ब्रिटेन
(B) जर्मनी
(C) संयुक्त राष्ट्र
(D) भारत
Correct Answer : C
भारत में कोर उद्योग सूचकांक के लिए उद्योगों के उत्पादन को मापने के दौरान कितने मुख्य क्षेत्रों पर विचार किया जाता है?
(A) आठ
(B) चार
(C) तीन
(D) दो
Correct Answer : A