Today GK Current Affairs Questions 2020 - July 30
हर वर्ष विश्व बाघ दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 29 जुलाई
(B) 30 जुलाई
(C) 31 जुलाई
(D) 27 जुलाई
Correct Answer : A
Explanation :
1. अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस हर साल 29 जुलाई को मनाया जाता है।
2. इस दिन को वैश्विक बाघ दिवस भी कहा जाता है।
3. यह दिन हर साल बाघ संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
केंद्र सरकार ने किसकी मदद के साथ मध्य प्रदेश के ग्वालियर चम्बल के बीहड़ों में कृषि योग्य जमीन बनाने की घोषणा की है?
(A) विश्व बैंक
(B) स्वीश बैंक
(C) आर बी आई बैंक
(D) एस बी आई बैंक
Correct Answer : A
बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 को किन तिथियों में कराने की घोषणा की है?
(A) 9 सितम्बर to 08 नवंबर
(B) 12 सितम्बर to 08 नवंबर
(C) 19 सितम्बर to 08 नवंबर
(D) 11 सितम्बर to 08 नवंबर
Correct Answer : C
केन्द्र सरकार ने हाल ही कितने और चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगाया है?
(A) 47
(B) 55
(C) 50
(D) 106
Correct Answer : A
बंग भूषण से सम्मानित अमला शंकर, जिनका हाल ही में निधन हुआ, वे थीं?
(A) समाजसेवी
(B) राजनेता
(C) नृत्यांगना
(D) फिल्म आर्टिस्ट
Correct Answer : C
भारत ने बांग्लादेश को हाल ही में कितने रेल इंजन सौंपे हैं?
(A) 30
(B) 40
(C) 20
(D) 10
Correct Answer : D
किस राज्य सरकार ने कौशल विकास में सहयोग के लिए IIT-रोपड़ के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक
Correct Answer : B