Today GK Current Affairs Questions 2020 - July 12
मशहूर कॉमेडियन जगदीप ने 1975 में आई “शोले” फिल्म के किस किरदार से नाम कमाया?
(A) वीरू
(B) जय
(C) सूरमा भोपाली
(D) ठाकुर
Correct Answer : C
फिनो पेमेंट्स बैंक ने नाबालिग बच्चों के लिए क्या लॉन्च किया है?
(A) स्कोलरशिप योजना
(B) बचत खाता
(C) मोबाइल एप
(D) पेमेंट गेटवे
Correct Answer : B
केन्द्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र बीमा कम्पनियों में कितने हजार करोड़ के पूंजीगत निवेश को मंजूरी दी है?
(A) 12450 करोड़ रुपए
(B) 2500 करोड़ रुपए
(C) 3475 करोड़ रुपए
(D) 6475 करोड़ रुपए
Correct Answer : A
शेडोंग बिनानी रोंगन सीमेंट में अपनी पूरी 92.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का फैसला किस भारतीय कम्पनी ने किया है?
(A) बिनानी सीमेंट
(B) कृष्णा होल्डिंग्स
(C) जे.के सीमेंट्स
(D) वेदांता एनर्जी
Correct Answer : B
भारतीय एथलेटिक्स के किस मुख्य कोच को 25 वर्ष बाद ऊपरी आयु के कारण पद छोड़ना पड़ा है?
(A) मोहन गहलोत
(B) राहुल त्यागी
(C) अनमोल सिंह
(D) बहादुर सिंह
Correct Answer : D
भारतीय खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने वाले विदेशी और देशी प्रशिक्षकों की प्रशिक्षण अवधि अब कितने साल की होगी?
(A) तीन साल
(B) चार साल
(C) पांच साल
(D) छह साल
Correct Answer : B
दुनिया तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम किस राज्य में बनने जा रहा है?
(A) कर्नाटक
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) तमिलनाडु
Correct Answer : C