टुडे जीके करंट अफेयर प्रश्न 2020 - अगस्त 17
हाल ही में, यूपी के किस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘बनारस जंक्शन’ कर दिया गया है?
(A) मुगलसराय स्टेशन
(B) इलाहाबाद जंक्शन
(C) मंडुआडीह स्टेशन
(D) वाराणसी जंक्शन
Correct Answer : C
कौन व्यक्ति हाल ही में, सीमा सुरक्षा बल (BSF) के नए महानिदेशक बने है?
(A) रघुवीर सिंह
(B) अनिश खान
(C) राकेश अस्थाना
(D) श्रीपाल मेघवाल
Correct Answer : C
किन दो भारतीय क्रिकेटरों ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है?
(A) राजेश शर्मा
(B) महेंद्र सिंह धोनी एवं सुरेश रैना
(C) नवीन शर्मा
(D) अरविंद चोरडिया
Correct Answer : B
सेबी ने किन तीन वित्तीय संस्थान-एसबीआई, एलआईसी एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर कितने लाख का जुर्माना लगाया है?
(A) 30.10 लाख रूपए
(B) 20.10 लाख रूपए
(C) 40.10 लाख रूपए
(D) 10.10 लाख रूपए
Correct Answer : D
किस राज्य की मेट्रो डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड के प्रयोग करने के लिए अपने सिस्टम को किसमें अपग्रेड करने वाली है?
(A) जयपुर मेट्रो
(B) मद्रास मेट्रो
(C) दिल्ली मेट्रो (डीएमआरसी)
(D) मुंबई मेट्रो
Correct Answer : C
विश्व अंगदान दिवस प्रतिवर्ष किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(A) अगस्त 14
(B) अगस्त 16
(C) अगस्त 15
(D) अगस्त 13
Correct Answer : D
बीसीसीआई द्वारा ईसीबी को आईपीएल सीज़न 13 के आयोजन कि मंज़ूरी कब दी गयी ?
(A) 8 अगस्त 2020
(B) 10 अगस्त 2020
(C) 11 अगस्त 2020
(D) 6 अगस्त
Correct Answer : C