Today GK Current Affairs Questions 2020 - April 26
केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 22 अप्रैल, 2020 को महामारी रोग अधिनियम, 1987 में नए संशोधन का प्रस्ताव करने वाले अध्यादेश को मंजूरी दे दी गई है। इसमें दोषी को कितने समय के लिए कारावास शामिल है?
(A) 6 महीने से 7 साल तक
(B) 6 महीने से 4 साल तक
(C) 6 माह से 6 वर्ष तक
(D) 6 महीने से 3 साल तक
Correct Answer : A
2020 में विलियम ई. कोल्बी पुरस्कार किसने जीता है?
(A) मार्था मैकफी
(B) जेस किड
(C) आर्मंडो लुकास
(D) एडम हिगिनबोटम
Correct Answer : D
विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2020 में भारत की रैंक क्या है?
(A) 132
(B) 142
(C) 122
(D) 152
Correct Answer : B
किस संगठन ने COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली पुलिस कर्मियों को प्रतिदिन 10,000 पानी की बोतलें मुहैया कराना शुरू किया?
(A) एसबीआई
(B) भारतीय रेलवे
(C) कोल इंडिया
(D) इंडिया पोस्ट
Correct Answer : B
फूड क्राइसिस रिपोर्ट के खिलाफ किस संगठन ने ग्लोबल नेटवर्क जारी किया?
(A) संयुक्त राष्ट्र
(B) ए डी बी
(C) आईएमएफ
(D) डब्ल्यू बी
Correct Answer : A
सरकार अब उन हजारों रिस्टबैंडों को खरीदने की दिशा में काम कर रही है, जो चिकित्सा कर्मियों और अधिकारियों को अस्पतालों में मरीजों की आवाजाही पर नज़र रखने में मदद करने के लिए किस ऐप के साथ एकीकृत होंगे?
(A) MyGov ऐप
(B) आरोग्य सेतु
(C) गूगल मैप्स
(D) फेसबुक
Correct Answer : B
भारत ने COVID-19 से लड़ने के लिए नेपाल को कितने टन दवाएँ सौंपीं?
(A) 23 टन
(B) 13 टन
(C) 43 टन
(D) 5 टन
Correct Answer : A