टुडे जीके करंट अफेयर प्रश्न 2020 - अप्रैल 22
कौन सा संस्थान मानवीय हस्तक्षेप के बिना अलगाव वार्डों में COVID -19 रोगियों को भोजन, दवाइयां देने के लिए 'वार्डबॉट' डिजाइन करता है?
(A) आईआईटी पटना
(B) आईआईटी मुंबई
(C) आईआईटी दिल्ली
(D) आईआईटी रोपड़
Correct Answer : D
किस देश ने भारत द्वारा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति में किये गये बदलाव को डब्ल्यूटीओ के सिद्धांतों का उल्लंघन करार दिया?
(A) नेपाल
(B) चीन
(C) जापान
(D) रूस
Correct Answer : B
केंद्र सरकार ने स्थिति का आकलन करने और COVID-19 की प्रभावी ढंग से रोकथाम के लिए कितने अंतर-मंत्रालयीय टीमों का गठन किया?
(A) 7
(B) 8
(C) 6
(D) 5
Correct Answer : C
निम्न में से किस कंपनी ने दृष्टिहीन लोगों के लिए ‘टॉकबैक’ कीबोर्ड विकसित किया है?
(A) गूगल
(B) टीसीएस
(C) फेसबुक
(D) अमेजन
Correct Answer : A
हाल ही में गोदावरी नदी घाटी क्षेत्र में निवास करने वाली आदिवासी आबादी के बीच COVID-19 परीक्षण करने के लिये किस राज्य सरकार को निर्देश देने के लिये सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है?
(A) बिहार
(B) आंध्र प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) तमिलनाडु
Correct Answer : B
हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का सचिव किसे नियुक्त किया गया है?
(A) राहुल राय
(B) मनोज त्रिपाठी
(C) नीरज अग्निहोत्री
(D) कपिल देव त्रिपाठी
Correct Answer : D
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने COVID-19 के परीक्षण के लिए एंटीबॉडी रैपिड परीक्षण किट के लिए कितने भारतीय फर्मों को मंजूरी दी है?
(A) 57
(B) 47
(C) 67
(D) 27
Correct Answer : C