टूडे करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021 - 18 दिसंबर से 21 दिसंबर
केंद्र सरकार ने 15 दिसंबर 2021 को प्रोडक्शन लिंक्ड इनिशिएटिव (PLI) स्कीम के लिए कितने करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है?
(A) 46,000 करोड़ रुपये
(B) 36,000 करोड़ रुपये
(C) 76,000 करोड़ रुपये
(D) 60,000 करोड़ रुपये
Correct Answer : C
डेटा एनालिटिक्स कंपनी YouGov के एक सर्वे के मुताबिक विश्व के 20 सबसे प्रशंसनीय व्यक्तियों में किसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
(A) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
(B) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
(C) पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान
(D) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा
Correct Answer : D
हाल ही में किस देश के दिग्गज फुटबॉलर सर्जियो एगुएरो ने सिर्फ 33 साल की उम्र में फुटबॉल को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है.
(A) ब्राजील
(B) मैक्सिको
(C) कोलंबिया
(D) अर्जेंटीना
Correct Answer : D
हाल ही में 'चीफ आफ स्टाफ कमेटी' के चेयरमैन का पदभार निम्न में से किसने संभाला लिया है?
(A) एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी
(B) जनरल एमएम नरवणे
(C) एडमिरल आर हरि कुमार
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : B
हाल ही में किस खिलाड़ी ने अबू धाबी ग्रां प्री में लुईस हैमिल्टन को पीछे छोड़ते हुए अपना पहला “फॉर्मूला वन विश्व खिताब” जीता है?
(A) वाल्टेरी बोटास
(B) सेबेस्टियन वीटल
(C) फिलिप मासा
(D) मैक्स वेरस्टैपेन
Correct Answer : D
भारतीय खेल पत्रकार महासंघ ने प्रतिष्ठित एसजेएफआई पुरस्कार निम्न में से किसे देने की घोषणा की है?
(A) कपिल देव
(B) सुनील गावस्कर
(C) महेंद्र सिंह धोनी
(D) मोहम्मद अजहरुद्दीन
Correct Answer : B
निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने आशु सुयश को कितने साल के लिए बैंक का स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है?
(A) 3 साल
(B) 2 साल
(C) 1 साल
(D) 5 साल
Correct Answer : D
फ्रांस की दिग्गज कंपनी शनैल ने भारतीय मूल की निम्न में से किस महिला को अपना नया सीईओ नियुक्त किया है?
(A) लीना नायर
(B) आकांक्षा अरोड़ा
(C) शिरीषा बांदला
(D) अनीता आनंद
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से किसने 56वां ज्ञानपीठ पुरस्कार जीता है?
(A) केदारनाथ सिंह
(B) कृष्णा सोबती
(C) दामोदर मौजो
(D) श्रीलाल शुक्ला
Correct Answer : C
Explanation :
असमिया कवि नीलमणि फूकन और कोंकणी लेखक दामोदर मौजो को क्रमशः 56वें और 57वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। मौज़ो एक लघु कथाकार, उपन्यासकार, स्तंभकार और पटकथा लेखक हैं।
निम्नलिखित में से किसने 57वां ज्ञानपीठ पुरस्कार जीता है?
(A) दामोदर मौजो
(B) अक्किथम अच्युतन नंबूथिरी
(C) अमिताभ घोष
(D) शंख घोष
Correct Answer : A