टुडे करंट अफेयर प्रश्न 2021 - मई 23
Moctar Ouane को किस देश के प्रधान मंत्री के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है?
(A) नाइजर
(B) मलीक
(C) अल्जीरिया
(D) गिनी
Correct Answer : B
बेटफ्रेड ब्रिटिश मास्टर्स खिताब 2021 किसने जीता है?
(A) रिचर्ड ब्लैंड
(B) शुभेंदु शर्मा
(C) आंद्रे जेवेरेव
(D) क्रोएट निकलस
Correct Answer : A
जॉनसन एंड जॉनसन ने अपने COVID-19 वैक्सीन के निर्माण के लिए किस भारतीय फार्मा कंपनी के साथ साझेदारी की है?
(A) सीरम संस्थान
(B) जैविक ई
(C) जाइडस कैडिला
(D) भारत बायोटेक
Correct Answer : B
किस राज्य ने घर में अलग-थलग पड़े मरीजों की नियमित निगरानी, ट्रैकिंग सुनिश्चित करने के लिए 'हिट कोविड ऐप' लॉन्च किया?
(A) मध्य प्रदेश
(B) बिहार
(C) मेघालय
(D) महाराष्ट्र
Correct Answer : B
उस चक्रवात का क्या नाम है जिसके 16 और 17 मई को कोंकण तट और मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर से टकराने की संभावना है?
(A) तौक्तेस
(B) मुरासु
(C) अंबुद
(D) अम्फान
Correct Answer : A
आयुष विभाग ने किस राज्य में COVID-19 रोगियों के लिए राज्यव्यापी कल्याण कार्यक्रम 'आयुष घर द्वार' शुरू किया?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) हरियाणा
Correct Answer : B
किस महिला क्रिकेट खिलाड़ी ने अप्रैल 2021 के लिए ICC विमेंस प्लेयर ऑफ़ द मंथ का ख़िताब जीता है?
(A) एशले गार्डनर
(B) एलिस पेरी
(C) एलिसा हीली
(D) मेग लैनिंग
Correct Answer : C