टुडे करंट अफेयर प्रश्न 2021 - जून 10
जनरल नॉलेज (GK) एक महत्वपूर्ण विषय है, उन परिक्षार्थियों के लिए जो गवर्नमेंट जॉब के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी एंव अभ्यास कर रहे हैं। SSC, UPSC, RPSC, बैंक पीओ जैसे सभी कॉम्पटिशन एग्जाम मे सामान्य ज्ञान के प्रश्न लगभग सभी सरकारी नौकरियों मे पूछे ही जाते हैं।
जैसा कि सभी जानते हैं कि जीके विषय मे भारत, विश्व, राजनैतिक, इतिहास, अर्थव्यवस्था, सामान्य नीति, वैज्ञानिक अनुसंधान, पुस्तक, स्थान, प्रसिद्ध व्यक्तियों आदि से संबंधित प्रश्नो की जानकारी आवश्यक होती हैं। यहां हम उन सभी उम्मीदवारो के लिए दैनिक रुप से करंट अफेयर्स से जुड़े महत्वपूर्ण जीके प्रश्न (जून 10) उपलब्ध करवा रहें है, जो आपकी सामान्य ज्ञान के विषय मे अभ्यास के दौरान सहायता करेंगे।
करंट अफेयर्स के बारे में पिछले दिन के सवालों पर क्लिक करें GK Current Affairs.
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं। Current Affairs Mock Test and Monthly Current Affair.
टुडे करंट अफेयर प्रश्न 2021
Q : विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस 7 जून को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस 2021 का विषय क्या है?
(A) Food Safety, everyone's business
(B) Safe food today for a healthy tomorrow
(C) Grow it safe
(D) Our Actions are Our Future
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से किसने अज़रबैजान ग्रांड प्रिक्स 2021 जीता है?
(A) मैक्स वेरस्टैपेन
(B) लुईस हैमिल्टन
(C) पियरे गैस्ली
(D) सर्जियो पेरेज़
Correct Answer : D
निम्न में से किस देश के प्रतिस्पर्धा रोधी प्राधिकरण ने गूगल पर 26.8 करोड़ डॉलर (करीब 1,950 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है?
(A) जापान
(B) फ्रांस
(C) चीन
(D) नेपाल
Correct Answer : B
केंद्रीय पर्वावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने निम्न में से किस दिवस के अवसर पर एकल उपयोग प्लास्टिक 2021 जागरूकता अभियान की शुरुआत की?
(A) विश्व समुद्र दिवस
(B) विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस
(C) विश्व प्रकाश दिवस
(D) विश्व मजदूर दिवस
Correct Answer : A
किस राज्य की वाटर ब्यूरियल (Water Burial) को 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2021 में पर्यावरण संरक्षण पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है?
(A) पंजाब
(B) दिल्ली
(C) असम
(D) अरुणाचल प्रदेश
Correct Answer : D
विश्व कीट दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 4th जून
(B) जून 5
(C) 7 जून
(D) जून 6
Correct Answer : D
पुस्तक '1232 किमी: द लॉन्ग जर्नी होम' किसके द्वारा लिखी गई है:
(A) विक्रम सेठ
(B) विनोद कापरी
(C) अरुंधति रॉय
(D) अरविंद अडिगा
Correct Answer : B