टुडे जीके करंट अफेयर प्रश्न 2021 - जनवरी 31
किस देश की सरकार ने पिछले 10 माह से बंद सीमा को आवाजाही के लिए खोल दिया है?
(A) अमेरिका
(B) नेपाल
(C) फ़्रांस
(D) भारत
Correct Answer : B
किस राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रियलिटी शो '100 डेज इन हेवन' लॉन्च किया जाएगा?
(A) गुजरात
(B) उत्तराखंड
(C) हरियाणा
(D) महाराष्ट्र
Correct Answer : B
भारत के GDP को IMF द्वारा वित्त वर्ष 2020-21 में कितने प्रतिशत पर अनुमानित किया गया है?
(A) -9%
(B) 8%
(C) 10%
(D) -8%
Correct Answer : D
किस फिल्म ने गोवा में 51 वें IFFl में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है?
(A) टर्मिनेटर 3
(B) अंधेरे में
(C) अंधेरी रात
(D) एवेंजर
Correct Answer : B
FICCI ने FY21 में भारत के GDP को कितने प्रतिशत पर अनुमानित किया है?
(A) -11%
(B) -8%
(C) -10%
(D) -6%
Correct Answer : B
कैलेंडर वर्ष 2021 में संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग के अनुसार भारत की अनुमानित जीडीपी क्या है?
(A) 9.6%
(B) 11%
(C) 8.4%
(D) 7.3%
Correct Answer : D
डीआरडीओ ने आकाश-एनजी मिसाइल का पहला परीक्षण फायरिंग सफलतापूर्वक किया है। मिसाइल का प्रकार क्या है?
(A) सतह से सतह पर
(B) एयर-टू-सरफेस
(C) सरफेस-टू-एयर
(D) एयर-टू-एयर
Correct Answer : C