टुडे जीके करंट अफेयर प्रश्न 2021 - जनवरी 31
किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को क्रैक करने के लिए प्रत्येक विषय को समझना जरुरी होता हैं लेकिन जब हम जान जाते हैं कि परीक्षा में किस विषय के अंदर कैसे प्रश्न पूछे जाते है, तो तैयारी आसान हो जाती हैं। यहां हम बात कर रहे हैं सामान्य ज्ञान(जीके) विषय कि जों लगभग सभी कॉम्पटिशन एग्जाम में शामिल रहता हैं। साथ ही जीके परीक्षा की दृष्टि से ज्यादा स्कोरिंग विषय माना जाता है, इसलिए छात्रों को जीके प्रश्नों की डेली प्रैक्टिस करनी आवश्यक है।
यहां, हम आपको प्रतिदिन करंट अफेयर्स से जुड़े महत्वपूर्ण जीके प्रश्नों कि प्रश्नोत्तरी (जनवरी 31) प्रदान करते हैं, जिससे कि आप उचित मार्गदर्शन के द्वारा जीके विषय में पूछे जाने सवालों को हल करने की अच्छी समझ बना सकें।
करंट अफेयर्स के बारे में पिछले दिन के सवालों पर क्लिक करें GK Current Affairs.
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं। Current Affairs Mock Test and Monthly Current Affair.
टुडे जीके करंट अफेयर प्रश्न 2021
Q : विश्व आर्थिक मंच (WEF) ने वैश्विक जोखिम रिपोर्ट 2021 का _______ संस्करण जारी किया है।
(A) 15th
(B) 16th
(C) 17th
(D) 18th
Correct Answer : B
. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट में देरी के लिए ___________ पर 2 करोड़ रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है.
(A) बार्कलेज बैंक
(B) बैंक ऑफ अमेरिका
(C) स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक
(D) रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड
Correct Answer : C
उन्नीकृष्णन नम्बोतिरी, जिनका निधन हो चुका है, का पेशा क्या था?
(A) अभिनेता
(B) नृतक
(C) कवि
(D) राजनीतिज्ञ
Correct Answer : A
किस बैंक ने AURA क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है, जो स्वास्थ्य और कल्याण लाभ से समृद्ध है?
(A) यस बैंक
(B) एचडीएफसी बैंक
(C) एक्सिस बैंक
(D) आईसीआईसीआई बैंक
Correct Answer : C
गुजराती थिएटर, एक्टर, डायरेक्टर एवं अभिनेता शरमन जोशी के पिता का निधन हो गया है उनका नाम क्या था?
(A) अरविन्द जोशी
(B) नरेंद्र गांधी
(C) इन्दिरा गांधी
(D) राजीव गांधी
Correct Answer : A
आज के दिन को विश्व भर में किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?
(A) विश्व हेजा दिवस
(B) विश्व टीबी दिवस
(C) विश्व एड्स दिवस
(D) विश्व कुष्ठ दिवस
Correct Answer : D
उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार को 31 मार्च तक किससे पीड़ित मरीजों के निशुल्क ईलाज के लिए नयी नीति को मंजूरी देने का आदेश दिया है?
(A) दुर्लभ बिमारियों से पीड़ित
(B) आनुवंशिक एवं दुर्लभ बिमारियों से पीड़ित
(C) आनुवंशिक बिमारियों से पीड़ित
(D) केनसर एवं दुर्लभ बिमारियों से पीड़ित
Correct Answer : B