टुडे करंट अफेयर प्रश्न 2021 - जनवरी 08
‘स्किपर ऑफ़ ICC ODI टीम ऑफ़ द डेकेड’ के लिए किस खिलाड़ी को नामित किया गया है?
(A) बेन स्टोक्स
(B) डेविड वार्नर
(C) एलिस्टेयर कुक
(D) विराट कोहली
Correct Answer : D
भारत में पहली बार पूरी तरह से स्वचालित चालक रहित ट्रेन सेवा का उद्घाटन पीएम मोदी ने किस शहर में किया है?
(A) नई दिल्ली
(B) बेंगलुरु
(C) मुंबई
(D) कोलकाता
Correct Answer : A
सुनील कोठारी, जिनका हाल ही में निधन हो गया है, ___________ के एक प्रसिद्ध इतिहासकार थे।
(A) सैन्य युद्ध
(B) हिंदी साहित्य
(C) भारतीय नृत्य
(D) धार्मिक संस्कृति
Correct Answer : C
कलाम -5 (Kalam-5) के रूप में डब किए गए ठोस ईंधन वाले रॉकेट इंजन का सफलतापूर्वक परीक्षण करने वाली पहली भारतीय निजी कंपनी का नाम बताइए?
(A) स्कायरूट एयरोस्पेस
(B) ध्रुव स्पेस
(C) बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस
(D) मनास्तु स्पेस टेक्नोलॉजीज
Correct Answer : A
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 दिसंबर 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के किस शहर में एम्स की आधारशिला रखी?
(A) सूरत
(B) राजकोट
(C) गांधीनगर
(D) पालनपुर
Correct Answer : B
मुकेश अंबानी को पीछे छोड़कर निम्न में से कौन एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं?
(A) झोंग शानशान
(B) दिलीप सिंघवी
(C) शिव नाडर
(D) अजीम प्रेमजी
Correct Answer : A
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने हाल ही में इसरो के चेयरमैन के. सिवान के कार्यकाल को कितने वर्ष तक बढ़ा दिया है?
(A) 1 वर्ष
(B) 2 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 4 वर्ष
Correct Answer : A