टुडे करंट अफेयर प्रश्न 2021 - फरवरी 13
हाल ही में, किसे कर्नाटक का 31वां जिला बनाया गया है?
(A) कोप्पल
(B) बीजापुर
(C) उडुपी
(D) विजयनगर
Correct Answer : D
किस राज्य में हाल ही में, भारत का पहला ‘थंडरस्टॉर्म रिसर्च टेस्टबेड’ बनाने की घोषणा हुई है?
(A) झारखण्ड
(B) उत्तराखंड
(C) ओडिशा
(D) मणिपुर
Correct Answer : C
हाल ही में, किस राज्य के वन विभाग ने "मोनाल पक्षी" की कलगी को टोपी पर लगाकर पहनने पर रोक लगाई है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) आंध्र प्रदेश
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
Correct Answer : A
किस फिल्म ने बांग्लादेश के 14 वें अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता है?
(A) माटी
(B) मौन वन
(C) जैकी और ऊपजेन
(D) आई नेवर क्राई
Correct Answer : C
केंद्र ने किस तटीय राज्य में इसे मत्स्य हब बनाने के लिए 400 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है?
(A) केरल
(B) गोवा
(C) तमिलनाडु
(D) पश्चिम बंगाल
Correct Answer : B
विश्व दलहन दिवस 2021 का विषय क्या है?
(A) नाइट्रोजन-फिक्सिंग लेग्यून्स फॉर ए सस्टेनेबल फ्यूचर
(B) एक सतत भविष्य के लिए पौष्टिक बीज
(C) प्लांट प्रोटीन फॉर ए सस्टेनेबल फ्यूचर
(D) लव पल्स
Correct Answer : B
भारतीय सेना ने J-K के गुलमर्ग में राष्ट्रीय ध्वज की नींव रखी है। उस ध्वज-पोल की ऊंचाई कितनी है?
(A) 180 फुट ऊँचा
(B) 100 फुट ऊँचा
(C) 150 फुट ऊँचा
(D) 90 फुट ऊँचा
Correct Answer : D