टुडे करंट अफेयर प्रश्न 2020 - अक्टूबर 23
मानवाधिकार के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त (UNHCHR) ने किस देश से विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम की समीक्षा करने के लिए कहा है?
(A) भारत
(B) जापान
(C) अमेरिका
(D) रूस
Correct Answer : A
एनीमिया मुक्त भारत (एएमबी) सूचकांक में किस राज्य को शीर्ष पर रखा गया है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) हरियाणा
(C) उत्तराखंड
(D) उत्तर प्रदेश
Correct Answer : B
‘OSIRIS-Rex’ क्या है जिसे हाल ही में खबरों में देखा गया था?
(A) स्पेस क्राफ्ट
(B) राफेल
(C) अग्नि
(D) परमाणु
Correct Answer : A
किस भारतीय कंपनी ने 5G RAN उत्पाद विकसित करने के लिए क्वालकॉम के साथ भागीदारी की है?
(A) फेसबूक
(B) पेटिम
(C) जियो
(D) फोन पे
Correct Answer : C
किसने VTS और VTMS के लिए "स्वदेशी सॉफ्टवेयर समाधान का विकास" शुरू किया?
(A) श्री मनसुख मंडाविया
(B) पीयूष गोयल
(C) नरेंद्र सिंह तोमर
(D) अमित शाह
Correct Answer : A
प्रतिभूति बाजार डेटा के लिए नीति का सुझाव देने के लिए किस बैंक ने पैनल गठित किए?
(A) सिडबी
(B) सेबी
(C) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) एसबीआई
Correct Answer : B