टुडे करंट अफेयर प्रश्न 2020 - जून 19

किस भुगतान बैंक ने MSMEs के कार्यबल के लिए ‘सुरक्षा वेतन खाता’ शुरू किया?
(A) एयरटेल पेमेंट्स बैंक
(B) जियो पेमेंट्स बैंक
(C) वोडाफोन पेमेंट्स बैंक
(D) भीम पेमेंट्स बैंक
Correct Answer : A
अंतर-कोरियाई संपर्क कार्यालय भवन, जिसे ध्वस्त कर दिया गया है, किस देश में स्थित है?
(A) जापान
(B) भारत
(C) उत्तर कोरिया
(D) रूस
Correct Answer : C
किस देश को हाल ही में, चौथे एशियाई युवा पैरा गेम्स 2021 की मेजबानी मिली है?
(A) जापान
(B) बहरीन
(C) चीन
(D) अफगानिस्तान
Correct Answer : B
Maruti Suzuki ने हाल ही में, किस बैंक के साथ मिलकर फ्लेक्सेबल फाइनेंसिंग स्कीम शुरू की है?
(A) एचडीएफसी बैंक
(B) करूर वैश्य बैंक
(C) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
(D) पंजाब नेशनल बैंक
Correct Answer : B
हर वर्ष मिथुन संक्रांति के दिन से किस राज्य में रज पर्व मनाया जाता है
(A) मणिपुर
(B) असम
(C) ओडिशा
(D) केरल
Correct Answer : C
विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक (डब्ल्यूसीआई) 2020 में भारत का रैंक क्या है?
(A) 44
(B) 45
(C) 46
(D) 43
Correct Answer : D
केंद्र सरकार ने हाल ही में, बैंक बोर्ड ब्यूरो के वर्तमान सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्ष के लिये बढ़ा दिया है?
(A) 1 साल
(B) 2 साल
(C) 3 साल
(D) 4 साल
Correct Answer : B