टुडे करंट अफेयर प्रश्न 2020 - दिसंबर 25
ICRA रेटिंग्स के नवीनतम पूर्वानुमान के अनुसार FY21 के लिए भारत की अनुमानित जीडीपी क्या है?
(A) -7.2%
(B) -7.8%
(C) -7.4%
(D) -7.9%
Correct Answer : B
त्रिपुरा में शहरी सुविधाओं में सुधार और पर्यटन क्षेत्र के लिए मूलभूत सुविधाएं विकसित करने के लिए एडीबी द्वारा प्रोजेक्ट रेडीनेस फाइनेंसिंग (PRF) सुविधा के लिए कितनी राशि को मंजूरी दी गई है?
(A) US $ 4.21 मिलियन
(B) US $ 3.21 मिलियन
(C) US $ 5.21 मिलियन
(D) US $ 2.21 मिलियन
Correct Answer : A
मानव स्वतंत्रता सूचकांक 2020 में भारत की रैंक क्या थी?
(A) 110
(B) 129
(C) 108
(D) 111
Correct Answer : D
दो साल के लिए प्रतिबंधित बैडमिंटन खिलाड़ी फू कुने किस देश से संबंधित हैं?
(A) मालदीव
(B) फ़िजी
(C) इंडोनेशिया
(D) मॉरीशस
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से किस पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने प्रबंधन द्वारा 'मानसिक यातना' दिए जाने का हवाला देते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?
(A) मोहम्मद आमिर
(B) जुनैद खान
(C) वहाब रियाज
(D) उस्मान कादिर
Correct Answer : A
400 साल से कौन से दो ग्रह हाल ही में (महान संयुग्मन) एक दूसरे के करीब आए हैं?
(A) मंगल और पृथ्वी
(B) पृथ्वी और मंगल
(C) मंगल और शनि
(D) बृहस्पति और शनि
Correct Answer : D
किस राष्ट्र के प्रधानमंत्री ने संसद को भंग कर दिया है?
(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) श्रीलंका
(D) बांग्लादेश
Correct Answer : A