टुडे करंट अफेयर प्रश्न 2020 - अगस्त 21
किस व्यक्ति की जयंती पर हर वर्ष भारत में 20 अगस्त को ‘सद्भावना दिवस’ मनाया जाता है?
(A) राजीव गाँधी
(B) जवाहलाल नेहरु
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) सरदार वल्लभभाई पटेल
Correct Answer : A
हाल ही में, कौन UN मिलिट्री जेंडर एडवोकेट अवॉर्ड से सम्मानित होने वाली पहली भारतीय बनी है?
(A) आशा त्रिपाठी
(B) नीलम खन्ना
(C) राधिका विषाक
(D) सुमन गवनी
Correct Answer : D
किस पॉपुलर आर्टिस्ट एवं मैथोलॉजिस्ट का 41 साल की उम्र में निधन हो गया है?
(A) राम प्रसाद गोयल
(B) राम इंद्रनील कामत
(C) Anshu Gupta
(D) समीर रेड्डी
Correct Answer : B
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की आज कौन से जयंती मनाई जा रही है?
(A) 75th
(B) 80th
(C) 78th
(D) 77th
Correct Answer : A
अमेरिका ने किस देश के साथ किये गए अपने तीन समझौतों (भगोड़े अपराधियों का आत्मसमर्पण, सजा प्राप्त व्यक्तियों को छोड़ना और जहाजों के अंतरराष्ट्रीय संचालन से प्राप्त आय पर कर छूट) को खत्म कर दिया है?
(A) सिंगापूर
(B) चाइना
(C) जापान
(D) हॉन्कॉन्ग
Correct Answer : D
सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए केंद्र सरकार ने किस एजेंसी के गठन को मंजूरी दे दी है?
(A) नेशनल बैंक एजेंसी
(B) नेशनल कॉलेज एजेंसी
(C) नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी
(D) नेशनल सरकारी एजेंसी
Correct Answer : C
दुनियाभर में आज के दिन को किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(A) वर्ल्ड पर्यावरण डे
(B) वर्ल्ड मित्रता डे
(C) वर्ल्ड फॉरेस्ट डे
(D) वर्ल्ड फोटोग्राफी डे
Correct Answer : D