प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए समय और काम के प्रश्नो को हल करने की शॉर्ट ट्रिक्स
मनु राजू से 3 गुना तेज़ काम करता है, यदि राजू अकेले एक काम 60 दिन में कर सकता है, तब कितने दिन में वो दोनों काम पूरा कर सकते हैं?
(A) 7 दिन
(B) 4 दिन
(C) 5 दिन
(D) 15 दिन
Correct Answer : D
यदि 20 महिलाएं 100 मी. लंबी सड़क 10 दिन में बिछा सकती हैं तो 10 महिलाएं 50 मी. लंबी सड़क कितने दिन में बिछा सकती हैं ?
(A) 10 दिन
(B) 20 दिन
(C) 5 दिन
(D) 15 दिन
Correct Answer : A
100 मी लम्बी दीवार को 7 पुरूष या 10 स्त्रियाँ 10 दिनों में बना सकते है । 14 पुरूष तथा 20 स्त्रियाँ 600 मी. लम्बी दीवार कितने दिनों में बनाएँगे ?
(A) 25
(B) 30
(C) 15
(D) 20
Correct Answer : C
8 पुरूष एक काम को 12 दिनों में कर सकते है । 6 दिन काम के पश्चात् 4 और पुरूष काम पर लगाए जाते हैं, तो शेष काम कितने दिनों में खत्म होगा?
(A) 4 दिनों में
(B) 5 दिनों में
(C) 2 दिनों में
(D) 3 दिनों में
Correct Answer : A
A 18 दिनों में कार्य पूरा कर सकता है, B 20 दिनों में और C 30 दिनों में पूरा कर सकता है। B और C एक साथ काम शुरू करते हैं और 2 दिनों के बाद काम छोड़ देते है। बचे हुए काम को पूरा करने के लिए A द्वारा लिया गया समय है?
(A) 16 दिन
(B) 10 दिन
(C) 12 दिन
(D) 15 दिन
Correct Answer : D
यदि आप टाइम एंड वर्क से जुड़े अधिक प्रश्नों का अभ्यास करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर जा सकते हैं।
https://www.examsbook.com/time-and-work-formulas-with-examples-for-ssc-and-bank-exams
इस पोस्ट में, मैंने समय और काम को सरल तरीके से समझाने का हर संभव प्रयास किया है, भले ही आपको किसी भी मैथड या प्रश्न में समस्या हो, तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखकर मुझसे पूछ सकते हैं।