Time and Work Questions for SSC in Hindi
Practice Questions of Time and Work in Hindi
Q.5. कुछ आदमी किसी काम को 90 दिन में पूरा कर सकते है । यदि 15 आदमी कम हो जाये तो 10 दिन ज्यादा लगते है तो शुरू में कितने आदमी थे ?
(A) 250 आदमी
(B) 350 आदमी
(C) 150 आदमी
(D) 450 आदमी
Ans . C
Q.6. 15 आदमी 20 मीटर लम्बी खाई को 8 घंटे / दिन का करके 18 दिन में खोदते है । 39 मीटर लम्बी खाई को 6 दिन में कितने आदमी खोद देंगे यदि वे 9 घंटे / दिन काम करें ।
(A) 45 आदमी
(B) 65 आदमी
(C) 78 आदमी
(D) 85 आदमी
Ans . C
Q.7. 1 आदमी , 1 औरत , 1 लड़के किसी काम को क्रमश : 20 दिन , 30 दिन , 60 दिन में पूरा कर सकते है । 2 आदमी और 8 औरत के साथ कितने लड़के काम पर लगाये जाये , कि काम 2 दिन में पूरा हो जाये ?
(A) 10 लड़के
(B) 4 लड़के
(C) 5 लड़के
(D) 8 लड़के
Ans . D
Q.8. 20 आदमी 6 दिन में 56 मीटर दीवार बना लेते है तो 35 आदमी 6 दिन में कितनी मीटर दीवार बना लेंगे ।
(A) 60 मीटर
(B) 98 मीटर
(C) 54 मीटर
(D) 87 मीटर
Ans . B
Q.9. 1 आदमी , 1 औरत , 1 लड़के किसी काम को क्रमशः 10 दिन , 12 दिन , 15 दिन में पूरा कर सकते है । 3 आदमी और 2 औरत के साथ कितने लड़के लगाये जाये कि काम 1 दिन में पूरा हो जाये ?
(A) 8 लड़के
(B) 10 लड़के
(C) 13 लड़के
(D) 15 लड़के
Ans . A
Q.10. 30 आदमी किसी काम को 24 दिन में कर सकते है तो 36 आदमी उस काम को कितने दिन में करेगें।
(A) 20 दिन
(B) 30 दिन
(C) 35 दिन
(D) 40 दिन
Ans . A
यदि आपको समय और काम के प्रश्नों के बारे में कोई समस्या या संदेह है, तो आप मुझसे टिप्पणी अनुभाग में पूछ सकते हैं। अधिक अभ्यास के लिए अगले पृष्ठ पर जाएँ।