समय और कार्य प्रश्न और उत्तर
यदि A एक कार्य को 10 दिन में और B उसी कार्य को 15 दिन में पूरा कर सकता है, तो वे दोनों एकसाथ कार्य को पूरा करने में कितना समय लेंगे?
(A) 7
(B) 8
(C) 6
(D) 9
Correct Answer : C
12 पुरुष एक कार्य को 18 दिन में पूरा करते हैं. छ: दिनों बाद उन्होंने कार्य करना शुरू किया. 4 पुरुष उनसे जुड़ते हैं. शेष कार्य को पूरा करने में उन सभी को कितना समय लगेगा?
(A) 10 days
(B) 12 days
(C) 15 days
(D) 9 days
Correct Answer : D
एक मजदूर को ₹5750 में कुछ दिनों के लिये काम पर लगाया गया । लेकिन कुछ दिन अनुपस्थित रहने के कारण उसे केवल ₹5000 दिया गया , तो उसकी अधिकतम दैनिक मजदूरी कितनी थी ?
(A) ₹ 125
(B) ₹ 250
(C) ₹ 375
(D) ₹ 500
Correct Answer : D
राम तथा श्याम एक कार्य 12 दिनों में, श्याम तथा हरि 15 दिनों में, और हरि तथा राम 20 दिनों में कर सकते हैं। तदनुसार, राम अकेला वह कार्य कितने दिनों में पूरा कर सकता है?
(A) 30
(B) 32
(C) 36
(D) 42
Correct Answer : A
3 पुरूष या 5 स्त्रियाँ एक कार्य 12 दिनों में पूरा कर सकते हैं। तदनुसार 6 पुरूषों तथा 5 स्त्रियों को वही कार्य करने में कितना समय लगेगा?
(A) 4 दिन
(B) 5 दिन
(C) 6 दिन
(D) 7 दिन
Correct Answer : A
यदि P पुरूष P घंटे प्रतिदिन काम करके P दिनों में P यूनिट काम करते हैं । तो n पुरूष n घंटे प्रतिदिन काम करके n दिनों में कितने यूनिट काम करेंगे ?
(A) $${p^2}\over {n^2} $$
(B) $${p^3}\over {n^2} $$
(C) $${n^2}\over {p^2} $$
(D) $${n^3}\over {p^2} $$
Correct Answer : D
समान कार्यक्षमता वाले दो लोग 2 दिनों में 2 काम करते हैं तो, 100 समान कार्यक्षमता वाले लोग उसी तरह के 100 काम को कितने दिनों में खत्म करेंगे ?
(A) 100 days
(B) 10 days
(C) 5 days
(D) 2 days
Correct Answer : D
40 लोग किसी काम को 40 दिनों में कर सकते है । उन्होंने एक साथ काम करना शुरू किया । लेकिन प्रत्येक 10 दिन के अंतराल पर 5 लोग काम छोड़ देते हैं, तो काम कितने दिनों में समाप्त होगा?
(A) $$ 56{2\over 3} days $$
(B) $$ 53{1\over 3} days $$
(C) 52 days
(D) 50 days
Correct Answer : A
A तथा B ने एक कार्य को 2200 रू में करने का ठेका लिया । A अकेला उसी कार्य को 10 दिनों में तथा B अकेला उस कार्य को 12 दिनों में कर सकता है । यदि दोनो एक साथ कार्य करें, तो दोनों को मिलने वाली राशि का अंतर (रू. में ) क्या होगा ?
(A) 350
(B) 250
(C) 200
(D) 300
Correct Answer : C
5 पुरूष एक काम को 6 दिनों में कर सकते हैं, जबकि 10 महिलाएँ उसी काम को 5 दिनों में कर सकती है। 5 महिलाएँ और 3 पुरूष उसी काम को कितने दिनों में पूरा करेंगे?
(A) 4 days
(B) 5 days
(C) 6 days
(D) 8 days
Correct Answer : B