Time and work formulas with examples for SSC and Bank Exams
A और B किसी कार्य को क्रमशः 20 दिन और 30 दिन में कर सकते हैं। वे एक साथ काम शुरू करते है किया, किन्तु 8 दिन के पश्चात वे एकान्तर दिनों में कार्य करते है जिसमे B पहले शुरू करता है। कितने दिनों में कार्य पूरा हो जायेगा ?
(A) 20
(B) 12
(C) 14
(D) 16
(E) 8
Correct Answer : D
30 कामगारों द्वारा एक कार्य किया जाता है, उन सभी में काम करने की समान क्षमता नहीं है । हर दिन बिल्कुल 2 कार्यकर्ता, दो बार एक साथ काम कर रहे श्रमिकों की कोई जोड़ी के साथ काम करते हैं । सभी संभव जोड़े एक बार काम कर चुके हैं, इसके बाद भी सभी कार्यकर्ता मिलकर काम खत्म करने के लिए छह दिन और काम करते हैं। पता लगाएं कि सभी कामगार एक साथ कितने दिन काम खत्म करेंगे?
(A) 22 दिन
(B) 20 दिन
(C) 24 दिन
(D) 35 दिन
(E) 32 दिन
Correct Answer : D
A अकेले किसी काम को A और B दोनों के साथ लिए गए समय से 4 दिन ज्यादा लेता है और B अकेले उसी काम को A और B दोनों के साथ लिए गए समय से 16 दिन ज्यादा लेता है तो दोनों मिलकर कम करने मैं कितना समय लेंगे ?
(A) 9
(B) 8
(C) 10
(D) 6
Correct Answer : B
यदि 6 पुरूष और 8 लड़के एक काम को 10 दिनों में खत्म करते है और 26 पुरूष और 48 लड़के उसी काम को 2 दिनों में कर सकते है , तो 15 पुरूष व 20 लड़के उसी काम को कितने दिनों में करेंगे ?
(A) 5 days
(B) 4 days
(C) 6 days
(D) 7 days
Correct Answer : B
A और B मिलकर एक विशेष कार्य को 6 दिनों में पूरा कर सकते हैं। यदि A अकेले उसी कार्य को 10 दिनों में पूरा कर सकता है, यदि वह अकेले कार्य करता है, तो B को कार्य को पूरा करने में कितने दिन लगेंगे?
(A) 15
(B) 16
(C) 14
(D) 12
(E) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer : A
You can ask me anything in the comment section if you have any problem regarding time and work formulas and questions.