सीटीईटी परीक्षा के लिए शिक्षण मनोविज्ञान प्रश्न और उत्तर
साथियों के समूह का प्रभाव जीवन की निम्नलिखित अवस्था में सबसे अधिक होता है:
(A) शैशवावस्था
(B) बाल्यावस्था
(C) किशोरावस्था
(D) वयस्कावस्था
Correct Answer : C
डब्ल्यू.एच.ओ. (विश्व स्वास्थ्य संगठन) के अनुसार किशोरावस्था के मध्य की अवस्था है।
(A) 10 से 19 वर्ष की अवस्था
(B) 10 से 14 वर्ष की अवस्था
(C) 12 से 18 वर्ष की अवस्था
(D) 10 से 21 वर्ष की अवस्था
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से कौन सी किशोरावस्था की विकासात्मक समस्या नहीं है?
(A) विकासात्मक प्रगति की कठिनाई
(B) माता - पिता के साथ समायोजन
(C) मनोदशा ( मूड ) का अत्यधिक परिवर्तन
(D) समुदाय के साथ समायोजन में कठिनाई
Correct Answer : A
किस प्रकार का अनुबन्धन अधिगम के लिए सर्वाधिक प्रभावी है?
(A) विलम्बित अनुबन्धन
(B) समकालिक अनुबन्धन
(C) अनुमार्गी अनुबन्धन
(D) पश्चगामी अनुबन्धन
Correct Answer : A
निम्न में से कौन सी क्रिया 'क्रिया - प्रसूत अनुबन्धन' की प्रक्रिया से सम्बन्धित नहीं है?
(A) आकृतिकरण
(B) विलोपन
(C) पुनर्बलन
(D) अनुकरण
Correct Answer : D
जन संचार में चयनात्मक धारणा (प्रत्यक्षीकरण) प्राप्तकर्ता के ______पर निर्भर करती है।
(A) पूर्व - स्वभाव
(B) ग्रहणशीलता
(C) जातीयता
(D) Competence
Correct Answer : B
अधिगम के 'तत्परता का नियम' का अर्थ है-
(A) अधिगम हेतु पर्याप्त अभिप्रेरणा
(B) अधिगम हेतु पर्याप्त योग्यता एवं रुचि
(C) अधिगम के प्रति सुखद अनुभव
(D) उपरोक्त सभी
Correct Answer : D
पियाजे द्वारा प्रतिपादित बालक के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धान्त में 7-12 वर्ष की अवस्था को कहा गया है
(A) औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था
(B) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था
(C) अंतर्ज्ञानी विचार
(D) पूर्व - सम्प्रत्यात्मक अवस्था
Correct Answer : B
कथन ( A ) : मोंटेसरी विधि मनोचिकित्सा की एक विशेष तकनीक है।
कथन ( B ) : मारिया मोंटेसरी द्वारा विकसित एक विशिष्ट तकनीक से पूर्वशालीय बच्चों को सिखाया जाता है।
(A) ( A ) और ( B ) दोनों सही हैं।
(B) ( A ) गलत है और ( B ) सही है।
(C) ( A ) और ( B ) दोनों गलत हैं।
(D) ( A ) सही और ( B ) गलत है।
Correct Answer : B
संवेग की प्रकृति के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(A) विभिन्न बालकों के लिए संवेगों का अर्थ भिन्न भिन्न होता है।
(B) संवेग स्थाई होते हैं।
(C) संवेगों की अभिव्यक्ति को अधिगम द्वारा परिवर्तित किया जा सकता है।
(D) संवेगों को नियंत्रित नहीं किया जा सकता है।
Correct Answer : C