शिक्षक योग्यता सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
सीखने में जब हमारी उन्नति पूर्णत- रुक जाती है, तब उसे कहते हैं ?
(A) सीखने का वक्र
(B) सीखने का पठार
(C) सीखने का पहाड़
(D) सीखने का ग्राफ
Correct Answer : A
बालकों में सृजनशीलता के विकास हेतु सकारात्मक अभिवृत्ति के निर्माण में विद्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका है, उक्त कथन है ?
(A) Skinner'sस्किनर का
(B) डाॅ. एस. एस. चौहान का
(C) काल्सनिक का
(D) वुडवर्थ का
Correct Answer : B
सृजनात्मक वह कार्य है जिसका परिणाम नवीन हो और जो किसी समूह द्वारा उपयोगी या सन्तोषजनक रूप में मान्य हो।' यह किसने प्रतिपादित किया है ?
(A) स्टेन ने
(B) कार्वोस्की
(C) गिलफोर्ड
(D) मैडनिक
Correct Answer : A
'विशिष्ट बालक वे हैं जो मानसिक, शारीरिक व सामाजिक विशेषताओं से युक्त होते हैं, उक्त कथन है ?
(A) क्रो व क्रो
(B) किक
(C) ट्रिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : B
मानसिक रूप से पिछड़े बालकों की बुद्धिलब्धि (IQ) मानी गई है ?
(A) 20 से नीचे
(B) 30 से 50 के बीच
(C) 70 से 80 के बीच
(D) 100 से ऊपर
Correct Answer : C
शिक्षक की आवश्यकताएं हैं ?
(A) शिक्षक को नौकरी की सुरक्षा चाहिए
(B) शिक्षक को समय पर पदोन्नति चाहिए
(C) शिक्षक को समाज में आदत सम्मान चाहिए
(D) उपरोक्त सभी
Correct Answer : D