भारत के संविधान के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों को ध्यान से पढ़ें :
कथन 1 : राष्ट्रपति को सहायता और सलाह देने के लिए एक मंत्रि-परिषद् होंगी जिसका प्रधान, प्रधानमंत्री होगा और राष्ट्रपति अपने कृत्यों का निर्वाह करने में ऐसी सलाह के अनुसार कार्य करेगा ।
कथन 2 : राष्ट्रपति मंत्रि-परिषद् से ऐसी सलाह पर साधारणतया या अन्यथा पुनर्विचार करने की अपेक्षा कर सकेगा और राष्ट्रपति ऐसे पुनर्विचार के पश्चात् दी गई सलाह के अनुसार कार्य करेगा । निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन करें :
359 064c21787bd3d2548068000fd1. भारत के संविधान के संदर्भ में कथन 1 और 2 दोनों ही सत्य हैं।
कथन 1: राष्ट्रपति को सहायता और सलाह देने के लिए एक मंत्रि-परिषद् होंगी जिसका प्रधान, प्रधानमंत्री होगा और राष्ट्रपति अपने कृत्यों का निर्वाह करने में ऐसी सलाह के अनुसार कार्य करेगा ।
कथन 2: राष्ट्रपति मंत्रि-परिषद् से ऐसी सलाह पर साधारणतया या अन्यथा पुनर्विचार करने की अपेक्षा कर सकेगा और राष्ट्रपति ऐसे पुनर्विचार के पश्चात् दी गई सलाह के अनुसार कार्य करेगा ।
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 क में अक्षरशः उल्लेखित मूल कर्त्तव्यों पर विचार कीजिए :
I. स्वतन्त्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शों को हृदय में संजो रखें और उनका पालन करें।
II. देश की रक्षा करें और आह्वान किए जाने पर राष्ट्र की सेवा करें।
III. कृषि एवं पशुपालन को बढ़ावा देवें ।
कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :
कूट :
330 064c215d5a4dbfb486bc9614eभारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 क के अनुसार मूल कर्त्तव्यों पर उपर्युक्त विचार सही हैं।
I. स्वतन्त्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शों को हृदय में संजो रखें और उनका पालन करें।
II. देश की रक्षा करें और आह्वान किए जाने पर राष्ट्र की सेवा करें।'पुरुषों और स्त्रियों दोनों का समान कार्य के लिए समान वेतन' हो' का उल्लेख भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में है ?
305 164c21530a4dbfb486bc95cc61. 'पुरुषों और स्त्रियों दोनों का समान कार्य के लिए समान वेतन' हो' का उल्लेख भारत के संविधान के अनुच्छेद 39 (घ) में है।
2. इस अनुच्छेद में राज्य को यह निर्देश दिया गया है कि वह समान कार्य के लिए पुरुषों और महिलाओं दोनों को समान वेतन सुनिश्चित करे।
3. अनुच्छेद 39 (d) एक राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांत है, जिसका अर्थ है कि इसे कानून के माध्यम से लागू नहीं किया जा सकता है। हालांकि, न्यायालय इस अनुच्छेद का उल्लंघन करने वाले कानूनों को असंवैधानिक घोषित कर सकता है।
1919 के भारत सरकार अधिनियम द्वारा केन्द्रीय विधानसभा (लेजिस्लेटिव असेम्बली) की कुल संख्या के कितने सदस्य निर्वाचित होने का प्रावधान किया गया ?
288 064c214c696ae1f4842fe9e9d1. 1919 के भारत सरकार अधिनियम द्वारा केन्द्रीय विधानसभा (लेजिस्लेटिव असेम्बली) की कुल 2/3 सदस्य निर्वाचित होने का प्रावधान किया गया हैं।
राज्य पुनर्गठन आयोग ने सिफारिश की:
337 164c213b866a41f484c165a621953 में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग ने सिफारिश की कि भारत को भाषाई आधार पर पुनर्गठित किया जाना चाहिए। आयोग ने निम्नलिखित प्रमुख सिफारिशें कीं:
1. भारत को 14 राज्यों और 6 केंद्र शासित प्रदेशों में पुनर्गठित किया जाना चाहिए।
2. राज्यों की सीमाओं का निर्धारण भाषा के आधार पर किया जाना चाहिए।
3. अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के लिए विशेष प्रावधान किए जाने चाहिए।
4. नए राज्यों के लिए प्रशासनिक और वित्तीय व्यवस्था की जानी चाहिए।