बैंक परीक्षा के लिए Syllogism प्रश्न और उत्तर
निर्देश: नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में तीन कथनों के बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आपको दिए गए सभी कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों।
निष्कर्षों को पढ़िए और सर्वज्ञात तथ्यों की परवाह किए बिना तय कीजिए कि कौन सा निष्कर्ष दिए गए सभी कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
उत्तर दीजिए
1) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
2) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
3) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
4) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
5) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
कथन:
सभी जनजाति प्रशिक्षक हैं।
कोई शिक्षक टाइपराइटर नहीं है।
कुछ जनजाति शिक्षक हैं
निष्कर्ष:
I. सभी टीचर के ट्रेनर होने की संभावना है।
II. कुछ जनजाति शिक्षक नहीं हैं।
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
(E) 5
Correct Answer : A
निर्देश : निम्न प्रश्न में छः कथन एवं उसके बाद पांच | निष्कर्ष दिए गए हैं । आपको इन सभी कथनों को सत्य मानना है , भले ही वो सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते है । सभी निष्कर्षों को पढ़े फिर तय करें कि सभी कथनों को निम्नलिखित कौन सा निष्कर्ष तार्किक रूप से अनुसरण नहीं करता है ।
Q :कथन : सभी समय घड़ी है ।
कुछ समय मिनट है ।
सभी मिनट पत्थर है ।
कोई भी पत्थर दरवाजा नहीं है ।
सभी दरवाजे कार है ।
कोई भी कार बस नहीं है ।
निष्कर्ष :
( A ) कुछ समय पत्थर है ।
( B) सभी घड़ी पत्थर है ।
( C ) कोई भी मिनट दरवाजे नहीं है ।
( D ) कुछ कार बस नहीं है ।
( E ) कुछ पत्थर कार नहीं है ।
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
(E) E
Correct Answer : D
निर्देश : निम्न प्रश्न में छः कथन एवं उसके बाद पांच | निष्कर्ष दिए गए हैं । आपको इन सभी कथनों को सत्य मानना है , भले ही वो सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते है । सभी निष्कर्षों को पढ़े फिर तय करें कि सभी कथनों को निम्नलिखित कौन सा निष्कर्ष तार्किक रूप से अनुसरण नहीं करता है ।
Q :कथन : सभी गलियां हरे है ।
कुछ हरे शहर है ।
सभी शहर पेड़ है ।
कोई भी शहर शेर नहीं है ।
सभी मोबाइल शेर है ।
कुछ मोबाइल नेटवर्क है ।
निष्कर्ष : ( A ) कुछ पेड़ हरे है ।
( B ) कुछ नेटवर्क शेर है ।
( C) कुछ पेड़ शेर नहीं है ।
( D ) कुछ हरे शेर नहीं है ।
( E ) कुछ गलियां शहर है ।
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
(E) E
Correct Answer : E
निर्देश : निम्न प्रश्न में छः कथन एवं उसके बाद पांच | निष्कर्ष दिए गए हैं । आपको इन सभी कथनों को सत्य मानना है , भले ही वो सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते है । सभी निष्कर्षों को पढ़े फिर तय करें कि सभी कथनों को निम्नलिखित कौन सा निष्कर्ष तार्किक रूप से अनुसरण नहीं करता है ।
Q :कथन : कुछ व्यक्ति केश है ।
कोई भी केश बच्चे नहीं है ।
सभी हाथ बच्चे है ।
कोई भी हाथ आंख नहीं है ।
कुछ आंख नाक है ।
सभी नाक कोहनी है ।
निष्कर्ष : ( A ) कोइ भी केश हाथ नहीं है ।
( B ) कुछ व्यक्ति बच्चे नहीं है ।
( C ) कुछ नाक हाथ नहीं है ।
( D ) कुछ आंख कोहनी है ।
( E ) सभी व्यक्ति के बच्चे होने की संभावना है ।
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
(E) E
Correct Answer : E
निर्देश : निम्न प्रश्न में छः कथन एवं उसके बाद पांच | निष्कर्ष दिए गए हैं । आपको इन सभी कथनों को सत्य मानना है , भले ही वो सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते है । सभी निष्कर्षों को पढ़े फिर तय करें कि सभी कथनों को निम्नलिखित कौन सा निष्कर्ष तार्किक रूप से अनुसरण नहीं करता है ।
Q :कथन : सभी चांद तारे है ।
सभी तारे प्रकाश है ।
कुछ प्रकाश पत्थर है ।
कुछ पत्थर नीला है ।
कोई भी नीला पतंग नहीं है ।
सभी पतंग मशीन है ।
निष्कर्ष : ( A ) सभी चांद के पत्थर होने की संभावना है ।
(B ) सभी चांद के नीले होने की संभावना है ।
( C ) कुछ पत्थर पतंग नहीं है ।
( D) सभी नीले के मशीन होने की संभावना है ।
( E ) सभी पत्थर के पतंग होने की संभावना है ।
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
(E) E
Correct Answer : E