ssc stenographer question and answer

Vikram Singh2 years ago 11.7K द्रश्य जॉइन Examsbookapp store google play
SSC Stenographer Question and Answer
Q :  

निम्नलिखित चार शब्दों में से तीन एक निश्चित तरीके से एक जैसे हैं और एक अलग है। विषम शब्द बाहर उठाओ।

(A) समाप्ति

(B) मान्यता

(C) क्लोजर

(D) प्रवेश


Correct Answer : D

Q :  

A, B, C ,D, E, F, G और H एक वृत्ताकार टेबल पर कैन्द्र की ओर मुँह करके बैठे है। यह जरूरी नहीं है कि इसी क्रम में!  

C, G और A  का निकटतम पड़ोसी है E, C के बायें से दूसरे नम्बर पर बैठा है। E और H के मध्य दो व्यक्ति है B, G का निकटतम पड़ोसी है B और F के मध्य केवल एक आदमी बैठा है।

A के बाईं ओर दूसरा कौन बैठता है?

(A) F

(B) B

(C) D

(D) H


Correct Answer : C
Explanation :


Q :  

विजित 10 मी. पश्चिम की ओर चलता है उसके बाद वह बांये मुड़ता है और 10 मी. चलता है और फिर बाये मुड़कर 10 मी चलता है उसके बाद 135 डिग्री दांये मुड़कर सीधा जा रहा है। तो बतायें वह किस दिशा में जा रहा है?

(A) दक्षिण

(B) पश्चिम

(C) दक्षिण-पूर्व

(D) दक्षिण- पश्चिम


Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से विषम शब्द खोजें:

(A) ADGJ

(B) NQTV

(C) PSVX

(D) CFIK


Correct Answer : A
Explanation :

Except Option (A) all other word’s different is 3,3,2.


Q :  

निम्नलिखित में से विषम शब्द खोजें:

(A) PAT

(B) RAT

(C) EAT

(D) BAT


Correct Answer : C
Explanation :

विकल्प (सी) को छोड़कर अन्य सभी में केवल एक स्वर है।


Q :  

निम्नलिखित में से विषम शब्द खोजें:

(A) 140

(B) 240

(C) 360

(D) 480


Correct Answer : A
Explanation :

140 को छोड़कर अन्य सभी 12 से विभाज्य हैं।


Q :  

निम्नलिखित में से विषम शब्द खोजें:

(A) रद्द करना

(B) रिक्त करना

(C) हटाना

(D) लागू करना


Correct Answer : D
Explanation :

ऑप्सन द को छोड़कर सभी समान अर्थ प्रकट करते है


Q :  

दर्पण को आकृति के दांई ओर रखे जाने पर दी गई आकृति के सही दर्पण प्रतिबिंब का चयन करें।

(A)

(B)

(C)

(D)


Correct Answer : D

Q :  

नीचे दिए गए आकृति में आयतों की संख्या ज्ञात कीजिए?

(A) 20

(B) 18

(C) 28

(D) 29 से अधिक


Correct Answer : D
Explanation :

कुल आयतों की संख्या = 18 + 12(आयतों का संयोजन [(2,4,6),(2,4,6,8),(4,6,8),(1,3,5),(1,3,5,7),(3,5,7),(9,10),(10,11),(11,12),(9,10,11),(9,10,11,12),(10,11,12)]) = 30


Q :  

नीचे दिखाए गए प्रश्न में, त्रिभुज और वर्गों की संख्या की गणना करें। 

(A) 44 त्रिभुज,10 वर्ग

(B) 14 त्रिभुज, 16 वर्ग

(C) 27 त्रिभुज,6 वर्ग

(D) 36 त्रिभुज, 9 वर्ग


Correct Answer : A

Showing page 5 of 15

इन टैब में से चुनें।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

लेखक के बारे में

Vikram Singh

Providing knowledgable questions of Reasoning and Aptitude for the competitive exams.

और अधिक पोस्ट पढ़ें

  त्रुटि की रिपोर्ट करें: ssc stenographer question and answer

Please Enter Message
Error Reported Successfully