SSC MTS परीक्षा पिछले प्रश्न और उत्तर
भारत में सबसे पहले रेडियों स्टेशन कहॉं स्थापित किए गए थे ?
(A) मुम्बई
(B) दिल्ली
(C) इलाहाबाद
(D) कोलकाता
Correct Answer : B
हिमालय की श्रेणी में कौन प्राचीनतम है?
(A) वृहत् हिमालय श्रेणी
(B) शिवालिक श्रेणी
(C) धौलाधार श्रेणी
(D) निम्न हिमालय
Correct Answer : A
भारतीय रंगमंच में यवनिका पर्दा का आरम्भ किन्होंने किया?
(A) पार्थियनों
(B) शकों
(C) यूनानियों
(D) कुषाणों
Correct Answer : C
भारत में किस शिलाश्रय से सर्वाधिक चित्र प्राप्त हुए हैं ?
(A) लेखाहिया
(B) भीमबेटका
(C) घघरिया
(D) आदमगढ़
Correct Answer : B
हाल ही में, किस भारतीय मूल के खिलाड़ी ने विंबलडन 2021 में जूनियर एकल का खिताब जीता है?
(A) समीर बनर्जी
(B) तोफिक खान
(C) हरेंद्रजीत सिंह
(D) शैलेश नागर
Correct Answer : A
महत्वपूर्ण SSC MTS पिछले प्रश्न
Q : उस विकल्प का चयन करें, जो चौथे पद से उसी प्रकार संबंधित है जैसे कि पहला पद दूसरे पद से संबंधित है।
16 : 272 :: ? : 380
(A) 23
(B) 17
(C) 21
(D) 19
Correct Answer : D
दिए गए चार शब्दों में से तीन किस प्रकार एक समान हैं, जबकि एक भिन्न है। विषम का चयन करें।
(A) सांविधिक सम्पत्ति अनुपात
(B) खुला बाजार परिचालन
(C) कराधान
(D) बैंक दर
Correct Answer : C
उस विकल्प का चयन कीजिए जिसमें शब्द दिए गए शब्द युग्म के समान संबंध साझा करते हैं।
बैंक : नदी :: ? : समुद्र
(A) द्वीप
(B) तरंग
(C) साइडलाइन
(D) कोस्ट
Correct Answer : D
P, T का पिता है। T, M की पुत्री है। P का K से क्या संबंध है?
(A) पिता
(B) ससुर
(C) भाई
(D) दामाद
Correct Answer : D
राजू ऊपर से 10 वें स्थान पर है और रवि नीचे से 21 वें स्थान पर। उनके बीच में 3 छात्र हैं। कक्षा में कुल कितने छात्र हैं?
(A) 34
(B) 33
(C) 31
(D) 32
Correct Answer : A