SSC JE पेपर I रिजल्ट 2020-21: कट-ऑफ मार्क्स आउट!!

Nirmal Jangid3 years ago 2.2K Views Join Examsbookapp store google play
SSC JE Paper I Result 2020-21: Cut-Off

हैलो केंडिडेट,

SSC JE पेपर-1 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हजारों परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी। हाल ही में, कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर पद के लिए आयोजित हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार जूनियर इंजीनियर सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल के पेपर- I (CBT) में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल पोर्टल पर अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। 

SSC CGL पेपर I रिजल्ट 2020-21

पिछले वर्ष, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने विभिन्न मंत्रालयों / विभागों / संगठनों के लिए ग्रुप-B जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) पदों की भर्ती के लिए एक खुली प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की थी। जिसके लिए पहले चरण पेपर-I की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 22 से 24 मार्च 2021 को हुई है। इसके अलावा आयोग जल्द ही पेपर-II के लिए SSC JE 2021 परीक्षा की तारीखों की घोषणा करेगा। वहीं SSC JE की फाइनल आंसर-की 7 जुलाई को अपलोड की जाएगी।

SSC JE पेपर-I 2021 के लिए निम्न विवरण की जांच करें -

कार्यक्रम

विवरण

आवेदन की तिथि

01-10-2020 से 30-10-2020

पेपर I का आयोजन

22 से 24-03-2021

सिविल इंजीनियर में क्वालीफाई उम्मीदवार

2238

इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल में क्वालीफाई उम्मीदवार

1862

पेपर I परिणाम घोषणा की तिथि

30-06-2021 

SSC JE पेपर-I में क्लीफाई होने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर, कैटेगरी और नाम के साथ लिस्ट जारी की गई है। उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डायरेक्ट अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

रिजल्ट कैसे चेक करें ?

  • SSC की आधिकारिक वेबसाइट यानी ssc.nic.in पर जाना होगा।
  • अब होम पेज पर ’Results’ सेक्शन में जाएं और ’JE’ पर क्लिक करें।
  • यहां, “Junior Engineer (Civil, Mechanical, Electrical and Quantity Surveying & Contracts) Examination, 2020 – Declaration of result of Paper-I for shortlisting of candidates for appearing in Paper-II (Descriptive Paper)” पर क्लिक करें।
  • SSC JE पेपर I रिजल्ट PDF खुल जाएगी।
  • चयनित उम्मीदवार अपना रोल नंबर और नाम चेक करें।
  • PDF को डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंट आउट लेकर अपने पास रखें।

क्वालिफाइड और नॉन क्वालिफाइड उम्मीदवारों के अंक 10.07.2021 को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए गये हैं। यह सुविधा 10.07.2021 से 31.07.2021 तक उपलब्ध कराई जाएगी। उम्मीदवार अपनी रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग-इन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिंक -

टीयर I कट-ऑफ मार्क्स

Click Here

टीयर I रिजल्ट

Civil | Elect & Mech | Notice

पेपर I टेंटेटिव-की

Key | Notice

पेपर I परीक्षा तिथि

Click Here

अधिसूचना

Click Here

अधिकारिक वेबसाइट

Click Here

निष्कर्ष:

अगर आपको SSC JE पेपर I रिजल्ट 2021 के बारे में कोई प्रश्न पूछना हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। जिसमें हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।

ऑल द बेस्ट!!

Choose from these tabs.

You may also like

  Report Error: SSC JE पेपर I रिजल्ट 2020-21: कट-ऑफ मार्क्स आउट!!

Please Enter Message
Error Reported Successfully