एसएससी जीके प्रश्न तथा उत्तर
भारत के राष्ट्रपति के पास निम्न में से कौन सा नहीं है?
(A) योग्य वीटो
(B) निलंबित वीटो
(C) निरपेक्ष वीटो
(D) पॉकेट वीटो
Correct Answer : A
संविधान का कौन सा लेख राष्ट्रपति को नियमों को लागू करने की शक्ति देता है?
(A) अनुच्छेद 25
(B) अनुच्छेद 78
(C) अनुच्छेद 123
(D) अनुच्छेद 52
Correct Answer : C
किंक मांग वक्र एक विशेषता है-
(A) क्रेता एकाधिकार
(B) द्विक्रेताधिकार
(C) एकाधिकार
(D) अल्पाधिकार
Correct Answer : D
कांग्रेस की कार्यकारिणी समिति ने कहाँ सर्वप्रथम भारत छोड़ो विचार को स्वीकार किया था?
(A) पूना
(B) नागपुर
(C) वर्धा
(D) बम्बई
Correct Answer : C
लोकसभा अध्यक्ष किसे अपना इस्तीफा देते हैं?
(A) प्रधानमंत्री
(B) लोक सभा के उपसभापति
(C) अध्यक्ष
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश
Correct Answer : B
भारतीय संविधान का भाग IV ____________ से संबंधित है।
(A) राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांत
(B) संघ कार्यकारिणी
(C) मौलिक अधिकार
(D) नागरिकता
Correct Answer : A