SSC GK Questions Quiz
चिपको आंदोलन कहा से शुरू हुआ?
(A) उत्तराखंड
(B) असम
(C) अरूणाचल प्रदेश
(D) मिजोरम
Correct Answer : A
Explanation :
यह आंदोलन 1973 में उत्तराखंड (तब उत्तर प्रदेश का हिस्सा) के हिमालयी क्षेत्र में शुरू हुआ और तेजी से पूरे भारतीय हिमालय में फैल गया। हिंदी शब्द चिपको का अर्थ है "आलिंगन करना" या "चिपके रहना" और प्रदर्शनकारियों की लकड़ी काटने वालों को रोकने के लिए पेड़ों को गले लगाने की प्राथमिक रणनीति को दर्शाता है।
कैबिनेट मिशन का अध्यक्ष कौन थे?
(A) स्टैफोर्ड क्रिप्स
(B) ए.वी. एलेक्जेन्डर
(C) क्लीमेंट एटली
(D) सर.पी.लारेन्स
Correct Answer : D
हितोपदेश किसने लिखा था?
(A) वात्स्यायन
(B) अमरसिम्हा
(C) विष्णु शर्मा
(D) आर्यभट्ट
Correct Answer : C
किस वंश ने सबसे अधिक सोने के सिक्के जारी किये थे?
(A) मौर्य
(B) गुप्त
(C) कुषाण
(D) यवन
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से दिल्ली का पहला तुगलक सुल्तान कौन था ?
(A) गयासुद्दीन तुगलक
(B) फिरोज तुगलक
(C) मलिक तुगलक
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
भारत में गुलाम वंश का स्थापक कौन था ?
(A) कैकूबाद
(B) आरामशाह
(C) कुतुबुद्दीन ऐबक
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C