Important GK Questions 2020
गार्गी मैत्रेय और कपिला का घर कौन सा था ?
(A) विदिशा
(B) उज्जैन
(C) पाटलिपुत्र
(D) मिथिला
Correct Answer : D
Explanation :
गार्गी, मैत्रेयी और कपिला प्राचीन भारतीय दार्शनिक और विद्वान थीं। गार्गी और मैत्रेयी का घर मिथिला में था, जो एक प्राचीन साम्राज्य था जो उत्तरी बिहार के वर्तमान क्षेत्र और नेपाल के कुछ हिस्सों से मेल खाता है। कपिल सांख्य दर्शनशास्त्र विद्यालय से जुड़े थे और उन्हें अक्सर इस दार्शनिक परंपरा के संस्थापकों में से एक माना जाता है।
मुहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच लड़ाई कौन सी थी?
(A) तराईन की लड़ाई
(B) खानवा की लड़ाई
(C) प्लासी की लड़ाई
(D) बक्सर की लड़ाई
Correct Answer : A
ऋग्वैदिक आर्य भारत में कहाँ रहते थे?
(A) उत्तरी भारत
(B) पूरे भारत में
(C) भारत के पूर्वी भाग में
(D) सप्त सिन्धु क्षेत्र
Correct Answer : D
'करो या मरो' का सम्बन्ध किस आन्दोलन से है?
(A) डांडी
(B) असहयोग
(C) खिलाफत
(D) भारत छोड़ो
Correct Answer : D
राजकुमार जो अपने पिता की मृत्यु के लिए उत्तरदायी था—
(A) चण्डप्रद्योत
(B) अजातशत्रु
(C) प्रसेनजित
(D) उदयन
Correct Answer : B
मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1904
(B) 1906
(C) 1910
(D) 1915
Correct Answer : B
गाँधी—इरविन समझौता हुआ था—
(A) 1930
(B) 1931
(C) 1932
(D) 1933
Correct Answer : B
भारत के किस क्षेत्र को प्राचीन काल में अवंतिका के रूप में जाना जाता था ?
(A) अवध
(B) रुहेलखंड
(C) बुंदेलखंड
(D) मालवा
Correct Answer : D
दिल्ली की प्रसिद्ध ‘जामा-मस्जिद’ का निर्माण किसके द्वारा किया गया था?
(A) हुमायूँ
(B) अकबर
(C) शाह जहाँ
(D) औरंगजेब
Correct Answer : C
पहला गुप्त शासक जिसने सिक्के जारी किए थे—
(A) श्रीगुप्त
(B) चन्द्रगुप्त प्रथम
(C) समुद्रगुप्त
(D) चन्द्रगुप्त दितीय
Correct Answer : B