एस एस सी सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर
1923 में स्वराज पार्टी बनाने के लिए मोतीलाल नेहरू के साथ मिलने वाला कांग्रेस का अन्य नेता कौन था?
(A) चित्तरंजन दास
(B) एम.के. गांधी
(C) जी.के.गोखले
(D) बी.जी. तिलक
Correct Answer : A
राज्य की आकस्मिकता निधि किसके द्वारा संचालित की जाती है?
(A) भारत के प्रधान मंत्री
(B) मुख्यमंत्री
(C) भारत के राष्ट्रपति
(D) राज्य का राज्यपाल
Correct Answer : D
"संविधान को भारत प्रभुत्व का दर्जा देना चाहिए", में एक प्रस्ताव था?
(A) कैबिनेट मिशन योजना
(B) क्रिप्स मिशन
(C) माउंटबेटन योजना
(D) साइमन कमीशन
Correct Answer : B
मसौदा समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(A) एन गोपालस्वामी
(B) के.एम. मुंशी
(C) एन माधव राव
(D) डॉ. बी.आर.अम्बेडकर
Correct Answer : D
किस अधिनियम ने केंद्र और प्रांतों के बीच विधायी शक्तियों को विभाजित किया?
(A) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(B) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(C) भारत सरकार अधिनियम, 1892
(D) भारत सरकार अधिनियम, 1861
Correct Answer : A
गुमरो एवं ऐरो किसकी सहायक नदियाँ हैं?
(A) मयूराक्षी
(B) स्वर्णलेखा
(C) ब्राहाणी
(D) दामोदर
Correct Answer : C
वंदे भारत एक्सप्रेस के बीच चलती है:
(A) नई दिल्ली और वाराणसी
(B) नई दिल्ली और लखनऊ
(C) नई दिल्ली और मुंबई
(D) नई दिल्ली और गोवा
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से कौन सा डेक्कन पर्वत नर्मदा और ताप्ती नदियों के बीच स्थित है?
(A) अरावली
(B) सतपुड़ा
(C) विंध्या
(D) पूर्वी घाट
Correct Answer : B