एसएससी सामान्य जागरूकता प्रश्न और उत्तर
अरुणाचल प्रदेश में संविधान के किस संशोधन को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया था?
(A) 55th
(B) 16th
(C) 44tnh
(D) 65th
Correct Answer : A
Explanation :
55वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा अरुणाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य बनाया गया। यह अरुणाचल प्रदेश को राज्य का दर्जा प्रदान करता है जो परिणामस्वरूप भारतीय संघ का 24वां राज्य बन गया।
किसी भी विधि के लिए सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श मांगने का अधिकार है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) उपरोक्त दोनों को
(D) इनमें से किसी को भी नहीं
Correct Answer : A
Explanation :
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 143 ने सर्वोच्च न्यायालय को सलाहकार क्षेत्राधिकार का अधिकार दिया। इसके अनुसार, राष्ट्रपति भी कानून या सार्वजनिक महत्व के किसी भी मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की सलाह ले सकते हैं।
वायुमण्डल का कौन-सा भाग रसायन मण्डल का एक भाग है ?
(A) आयन मण्डल
(B) समतल मण्डल
(C) क्षोभ मण्डल
(D) ओजोन मण्डल
Correct Answer : D
2011 की जनगणना की रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य में साक्षरता की दर सबसे कम है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) बिहार
(D) हरियाणा
Correct Answer : C
रेशेदार दिखाई देने वाले मेघ को क्या कहते हैं ?
(A) कपासी
(B) मध्य मेघ
(C) पक्षाभ
(D) स्तरी
Correct Answer : C
विश्व का सबसे ऊँचा जलप्रपात किस देश में स्थित है ?
(A) कनाडा
(B) नार्वे
(C) वेनेजुएला
(D) इंग्लैंड
Correct Answer : C
किस प्राकृतिक प्रदेश में मौसमी वर्षा होती है, मुख्यतः गर्मी के अन्त में ?
(A) प्रेयरी प्रदेश
(B) भूमध्यसागरीय प्रदेश
(C) मानसूनी प्रदेश
(D) विषुवतीय प्रदेश
Correct Answer : C
निम्नलिखित घटनाओं को कालक्रमानुसार रखिए:
(a) सर विन्स्टन चर्चिल की मृत्यु (b) अलास्का यू० एस० ए० का 49वाँ राज्य बना (c)चीन और पाकिस्तान ने सीमान्त संधि पर हस्ताक्षर किए (d) यू० एस० एस० आर० द्वारा पहला भू-उपग्रह (स्पूतनिक I) छोड़ा गया
(A) (a)(b)(c)(d)
(B) (d)(b)(c)(a)
(C) (b)(c)(a)(d)
(D) (c)(d)(b)(a)
Correct Answer : B
पाकिस्तान के किस शहर को ‘मुगलों का बाग या बागों का शहर’ कहा जाता है?
(A) पेशावर
(B) मुल्तान
(C) कराची
(D) लाहौर
Correct Answer : D
ज़िम्बाब्वे को स्वतंत्रता मिली ……………….
(A) 1965
(B) 1980
(C) 1995
(D) 2004
Correct Answer : B