एसएससी जीडी परीक्षा पैटर्न और सिलेबस

Nirmal Jangid5 years ago 3.8K Views Join Examsbookapp store google play
SSC GD exam pattern and syllabus

कर्मचारी चयन आयोग हर साल जी.डी.(GD) यानी जनरल ड्यूटी कांस्टेबल प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करता हैं, इसके माध्यम से सशस्त्र बल सीमा(SSB), सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), नेशनल इंनवेस्टीगेशन एंजेसी(NIA) जैसे सेना विभागों में जनरल ड्यूटी, राइफलमैन, इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती होती हैं। जिन पर 10वीं से स्नातक पास लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं। अगर आप भी उन ही छात्रों में से एक हैं जो SSC GD परीक्षा के तहत अर्धसैनिक बल में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, इसलिए आप जानना चाहते हैं कि SSC GD कांस्टेबल परीक्षा के लिए क्या पढ़ें और क्या न पढ़ें तो हम बता दें कि आप बिल्कुल सही जगह आएं हैं।

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से SSC GD कांस्टेबल परीक्षा के एग्जाम पैटर्न और सिलेबल की सम्पूर्ण जानकारी साझा करेंगे। इस प्रकार यदि आपको भी जीडी कांस्टेबल परीक्षा को उत्तीर्ण करना हैं तो आपको एग्जाम पैटर्न और सिलेबल का पता ही होना चाहिए। जिससे की आपको नियमित अभ्यास से परीक्षा में सटीकता और उच्च अंक प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।

SSC GD चयन प्रक्रिया:

SSC GD कॉन्स्टेबल परीक्षा का आयोजन मुख्य रूप से 3 चरणों में किया जाता हैं। परीक्षा के सभी चरण अनिवार्य होते हैं, किसी भी चरण में विफल होने पर उम्मीदवार को अगले चरण में भाग नहीं दिया जाता हैं।

(1) कम्प्यूटर आधारित परीक्षा(CBE)

(2) शारीरिक मानक परीक्षण(PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा(PET)

(3) विस्तृत चिकित्सा परीक्षण(DME)

SSC GD कांस्टेबल - नवीनतम परीक्षा पैटर्न

तीनों चरणों के परीक्षा पैटर्न का वर्णन नीचे किया गया है -

(1) कम्प्यूटर आधारित परीक्षा(CBE/CBT):

कम्प्यूटर आधारित परीक्षा(CBE/CBT) के एग्जाम पैटर्न की कुछ अन्य महत्वपूर्ण बातें इस प्रकार से हैं -

पार्ट

विषय

सवालों की संख्या

अधिकतम अंक

परीक्षा की अवधि

जनरल इंटेलिजेंस ऐंड रीजनिंग

25

25

90 मिनट

बी

जनरल नॉलेज ऐंड जनरल अवेयरनेस

25

25


सी

एलिमेंट्री मैथमेटिक्स

25

25


डी

इंग्लिश/हिंदी

25

25



कुल

100

100


नोट-

  • SSC GD परीक्षा का पहला चरण कम्प्यूटर आधारित परीक्षा(CBE) एक लिखित परीक्षा हैं।
  • CBE परीक्षा को देने के लिए अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र मे एक कम्प्युटर दिया जाता हैं जिसमें SSC GD कांस्टेबल परीक्षा का प्रश्न-पत्र आता हैं, और उसी कम्प्युटर में अभ्यर्थी उत्तर देना होता हैं।
  • बता दें कि परीक्षा मे पूछे गये सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) प्रकार के होते हैं।
  • कम्प्यूटर आधारित परीक्षा(CBE) में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • इसमें हर एक विषय से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं प्रत्येक प्रश्न में चार विकल्प होते हैं जिसमे केवल एक ही सही विकल्प का चयन करना होता हैं।
  • परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाता हैं।
  • SSC GD के CBE परीक्षा में पास होने के लिए कट ऑफ माकर्स तय किये होते हैं।
  • अगर आप जनरल/एक्स सर्विसमेन हैं तो इस परीक्षा में पास होने के लिए आपको कम से कम 35% अंक प्राप्त करने होते हैं।
  • वहीं, OBC/ST/SC छात्रों को पास होने के लिए 33% अंक लाने होंगे।
  • इस परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार दूसरे चरण में प्रवेश कर सकते हैं।

(2) शारीरिक मानक परीक्षण(PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा(PET):

कम्प्यूटर आधारित परीक्षा(CBE) में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर, उम्मीदवारों को आयोग द्वारा PST/PET के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता हैं। शारीरिक क्षमता परीक्षण (PET) और शारीरिक मानक परीक्षा (PST), केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल(CAPF) द्वारा अंतिम रूप से दिए गए विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाती हैं। कोई भी उम्मीदवार इस परीक्षा में अच्छा स्कोर तब तक नहीं कर सकता, अगर वह शारीरिक और चिकित्सकीय रूप से फिट नहीं हैं तो आइए नीचे दिए गए शारीरिक परीक्षणों के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं को देखते हैं:-

फिजिकल एफिशंसी टेस्ट (पीईटी) 

प्रकार

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए

महिला अभ्यर्थियों के लिए

दौड़

24 मिनट में 5 किलोमीटर

8 मिनट में 1.6 किलोमीटर

फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी)

प्रकार

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए

महिला अभ्यर्थियों के लिए

लंबाई (सामान्य, एससी एवं ओबीसी के लिए)

170

157

लंबाई ( एसटी )

162.5

150

प्रकार

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए

महिला अभ्यर्थियों के लिए

छाती की लंबाई (सामान्य, एससी और ओबीसी)

80 /5

कोई नहीं

छाती की लंबाई (एसटी)

76 / 5

कोई नहीं

(3) विस्तृत चिकित्सा परीक्षण(DME):

चिकित्सा मानको का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना होता हैं कि चिकित्सकीय रुप से फिट उम्मीदवारों को ही अर्धसैनिक बल में अस्वीकार कर दिया जाएगा।

चिकित्सा परीक्षण नीचे बताये हुए मापदंडो पर आधारित होता हैं-

  • आपकी आंख 6/6 की होनी चाहिए।
  • आपको रंगो को पहचानना आना चाहिए,Colour Blindness होना चाहिए।
  • लेसिक सर्जरी की अनुमति नहीं होती हैं।
  • अगर आप चश्मा लगाते है तो आपको रिजेक्ट कर दिया जाता हैं।
  • सुनने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
  • आपका वजन लंबाई और उम्र के हिसाब से होना चाहिए।
  • अगर अभ्यर्थी इन में से किसी भी चीज़ से (भीतर मुड़े घुटने,फ्लैट पैर, वैरिकाज़ नस, आँखों में फुफ्फुस) परेशान हैं तो आपको मेडिकल में छांट दिया जाता हैं।

एसएससीजीडी(GD) परीक्षासिलेबस:

SSC GD परीक्षा केपहले चरण में 4 विषयों जैसे गणित, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस,हिंदी/अंग्रजी के प्रश्न पूछे जाते हैं। जो निम्न प्रकार से हैं-

गणित -

SSC GD कांस्टेबलपरीक्षा के प्रथम चरणसीबीटीके अंतर्गत गणित विषय मे संख्या प्रणाली,बीजगणित,अनुपात,ब्याज,प्रतिशत, सरलीकरण,ज्यामिति,औसत, दशमलव,अनुपात, प्रतिशत, समय और कार्य, समय और दूरी, सरल और चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ और हानि, ज्यामिति, त्रिकोणमिति, त्रिकोणमिति, प्राथमिक सांख्यिकी, स्क्वायर रूट, आयु गणना, कैलेंडर और घड़ी इत्यादि जैसे प्रश्न पूछे जाते हैं।यह पेपर आवेदको की सोचने-समझने और समस्या निवारण कौशल की क्षमता का परीक्षण करता हैं।

जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग -

इस परीक्षण का मुख्य उद्देश्य आवेदको की मानसिक क्षमता,सामान्य रक्त संबंध और तार्किक शक्ति की जांच करना होता हैं। इसमे उपमाएँ, वर्णमाला और संख्या श्रृंखला, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय संक्रियाएँ, संबंध, डेटा व्याख्या और दक्षता, निष्कर्ष और निर्णय करना, समानताएँ और अंतर, विश्लेषणात्मक तर्क, वर्गीकरण, निर्देश, कथन - तर्क और मान आदि को शामिल किया जाता हैं।

जनरल अवेयनेस -

SSC GD कांस्टेबल CBE का यह भाग उम्मीदवार के आस-पास के माहौल,वर्तमान में हो रही घटनाओं के ज्ञान और समाज की सामान्य जागरुकता का परीक्षण करना होता हैं।सामान्य ज्ञान के विषय में पूछे गये प्रश्नों मे वर्तमान मामलों का ज्ञान, भारतीय भूगोल, संस्कृति और भारत का इतिहास जिसमें स्वतंत्रता संग्राम, भारतीय राजनीति और संविधान, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारत और विश्व से संबंधित पर्यावरणीय मुद्दे, खेल, सामान्य वैज्ञानिक और तकनीकी विकास आदि शामिल होते हैं।

हिंदी/अंग्रजी भाषा -

हिंदी/अंग्रजी भाषा का विषय एसएससी की सभी परीक्षाओं में एक कॉमन सब्जेक्ट है। इसका विषय का उद्देश्य उम्मीदवार की बुनियादी समझ, हिंदी/अंग्रेजी भाषाके सही व्याकरण उपयोग,शब्दावली उपयोग और लेखन क्षमता की जांच करना होता हैं। हिंदी/अंग्रजी भाषा में निम्न प्रश्न पूछे जाते हैं-

हिंदी के लिए– सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दोंके शब्द  रूप, शब्दों के स्त्रीलिंग, बहुवचन, किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन, मुहावरा व उनका अर्थ, अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप, विलोमार्थी शब्द, समानार्थी व पर्यायवाची शब्द, अनेक शब्दों के लिए एक शब्द, कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ, संधि विच्छेद, क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना, रचना एवं रचयिता इत्यादि|

अंग्रेजी के लिए –स्पॉट एरर ,फील इन द ब्लैंक्स ,सीनोनिम्स /होनोनिम्स ,अंटोनिम्स ,स्पेलिंग /डिटेक्टिंग-मिस स्पेल्ट वॉर्ड ,इडियम्स एन्ड फ्रांसेस,वन वॉर्ड सब्स्टिटूशन,इम्प्रूवमेंट ऑफ़ सेंटेन्सेस,एक्टिव/पैसिव  वॉइस ऑफ़ वर्ब्स आदि।

निष्कर्ष:

इस लघु लेख में, हमने एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के विस्तृत परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को साझा किया हैं। जिसमें पहला चरण सीबीई, दूसरा चरण पीएसटी,पीईटी और चिकित्सा परीक्षा शामिल हैं। इन सभी चार चरणों को पास करने के बाद ही कोई आवेदक पोस्टिंग केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल(CAPF) के किसी एक विभाग में की जाती हैं। इसके अतिरिक्त अगर आपको एसएससी जीडी से जुड़ी जानकारी के बारे में कोई समस्या होती हैं,या कोई प्रश्न हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

प्रिय पाठकों,इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Choose from these tabs.

You may also like

  Report Error: एसएससी जीडी परीक्षा पैटर्न और सिलेबस

Please Enter Message
Error Reported Successfully