SSC CHSL टियर- I एडमिट कार्ड 2020: एप्लीकेशन स्टेटस जारी!!

Nirmal Jangid5 years ago 1.6K Views Join Examsbookapp store google play
0qmUSSC-CHSL-Tier-I-Admit-Card.webp

प्रिय उम्मीदवार,

जैसा की आप सभी जानते है कि भारत सरकार हर वर्ष विभिन्न विभागो और संगठनो के खाली पदों को भरने के लिए (10+2) स्तर पर SSC CHSL प्रतियोगी परिक्षाओं का आयोजन करती हैं, जिस पर लाखों की संख्या मे अभ्यर्थी आवेदन करते हैं। 

वहीं किसी भी परीक्षा में बिना परीक्षा-पत्र के परीक्षा हॉल में प्रवेश करना वर्जित होता हैं, इसलिए एडमिट कार्ड एक तरह का प्रवेश टिकट होता है। साथ ही एडमिट कार्ड आपकी उम्मीदवारी के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, परीक्षा की तारीख, स्थान, समय और अन्य महत्वपूर्ण विवरण को दर्शाता हैं।

SSC CHSL टियर I परीक्षा 2020 - एडमिट कार्ड

SSC में मूल रूप से 9 क्षेत्रो को शामिल किया जाता हैं। सभी क्षेत्रों का विवरण नीचे दिया गया है-

  • पूर्वी क्षेत्र - पश्चिम बंगाल, झारखंड, उड़ीसा, सिक्किम और अंडमान और निकोबार
  • केरल और कर्नाटक क्षेत्र - केरल और कर्नाटक
  • दक्षिणी क्षेत्र - आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पांडिचेरी और तमिलनाडु
  • उत्तर पूर्वी क्षेत्र - असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, और नागालैंड
  • पश्चिमी क्षेत्र - महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा
  • मध्य प्रदेश क्षेत्र - मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़
  • मध्य क्षेत्र - उत्तर प्रदेश और बिहार
  • उत्तर पश्चिमी क्षेत्र - जम्मू और कश्मीर, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश
  • उत्तरी क्षेत्र - दिल्ली, राजस्थान और उत्तराखंड

योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर अपने रीजन के अनुसार स्टेटस और एडमिट कार्ड की जांच कर सकते हैं:-

Sl.No

Name of Region

Tier 1 Application Status

Tier 1 Admit Card

1.

SSC Madhya Pradesh Region (MPR)

Click Here

Click Here

2.

SSC Southern Region (SR)

Click Here

Click Here

3.

SSC Northern Region (NR)

Click Here

Click Here

4.

SSC Kerala Karnataka Region(KKR)

Click Here

Click Here

5.

SSC Central Region (CR)

Click Here

Click Here

6.

SSC Western Region (WR)

Click Here

Click Here

7.

SSC Eastern Region (ER)

Click Here

Click Here

8.

SSC North Western Region (NWR)

Click Here

Click Here

9.

SSC North Eastern Region (NER)

Click Here

Click Here

कर्मचारी चयन आयोग (ssc) द्वारा ऊपरी क्षेत्र (Northern Region) के लिए अपने रीजन वेबसाइट पर SSC कमंबाइट हायर सेकंड्री लेवल एग्जामिनेशन (CHSL) 2019 एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने का लिंक एक्टीवेट किया गया हैं। बता दें कि जिन आवेदको ने ऊपरीक्षेत्र मे आवेदन किया है, वे एसएससी की रीजन वेबसाइट पर जाकर अपने स्टेटस की जांच कर सकते हैं। 

SSC ने 3 दिसंबर 2019 को SSC CHSL प्रतियोगी परिक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु की थी, जिसके रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथी 10 जनवरी 2020 थी। कर्मचारी चयन आयोगकी अधिकारिक वेबसाइट के एग्जामिनेशन कलेंडर के अनुसार SSC CHSL टियर- I की परिक्षा (कम्प्युटर आधारित परिक्षा) 16 से 27 मार्च, 2020 तक आयोजित की जाएगी। 

इसके अतिरिक्त उम्मीदवार अन्य परिक्षाओं की तिथियों की जांच एग्जामिनेशन कलेंडरद्वारा कर सकते हैं-  एग्जामिनेशन कलेंडर

स्टेटस की जांच कैसे करें?

आपकी सुविधानुसार इस लेख में, हमने कुछ आसान चरणों में SSC की आधिकारिक वेब पोर्टल से अपने एडमिट कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस जांच की पूरी प्रक्रिया का वर्णन किया है,जो निम्न प्रकार हैं-

  • सर्वप्रथम,SSC की आधिकारिक वेबसाइट यानी ssc.nic.in पर जाएं।
  • अब, होमपेज पर ’एडमिट कार्ड’ आइकन पर क्लिक करें।
  • SSC साइट पर 'डाउनलोड एडमिट कार्ड' नाम का एक सेक्शन है, आपको उस पर क्लिक करना होगा।
  • आपको एडमिट कार्ड, स्टेटस चेक और इंटरव्यू कॉल लेटर के लिए तीन अलग-अलग लिंक दिखाई देंगे। 'एडमिट कार्ड' लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक साख दर्ज करें।
  • विवरण जमा करें और आपको अपने एडमिट कार्ड पर पुनर्निर्देशित किया जाएगा।
  • आप पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि या रोल नंबर जैसे मूल विवरण दर्ज करके भी अपना एडमिट कार्ड का स्टेटस देख सकते हैं।  

महत्वपूर्ण लिंक –

SSC CHSL Exam Pattern

Click Here

SSC CHSLSyllabus

Click Here

Official Website

Click Here

निष्कर्ष:

इस लेख में हमने SSC CHSL टीयर I  के एप्लीकेशन स्टेटस और एडमिट कार्ड 2020 की ऑनलाइन डाउनलोडिंग प्रक्रिया के बारे मे विस्तारपूर्वक आपको जानकारी दी है। SSC CHSL टीयर-1 2020 से जुड़े अन्य प्रश्नों के जवाब पाने के लिए, आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

शुभकामनाएं!!

Choose from these tabs.

You may also like

  Report Error: SSC CHSL टियर- I एडमिट कार्ड 2020: एप्लीकेशन स्टेटस जारी!!

Please Enter Message
Error Reported Successfully