SSC CHSL प्रश्न प्रश्नोत्तरी
SSC CHSL गणित और रीजनिंग से संबंधित प्रश्न
Q : यदि एक नाविक को कुछ दूरी धाराकी विपरीत दिशा और धारा की दिशा में पार करने में लगे समय का अनुपात 4 : 1 है । यदि धारा की गति 4.5 किमी/घण्टा है । तो नाव की गति ज्ञात करो ।
(A) 8.5 किमी / घंटा
(B) 9.5 किमी / घंटा
(C) 7.5 किमी / घंटा
(D) 8 किमी / घंटा
Correct Answer : C
$$\sqrt{ {1-sinA\over1+sinA}}$$ का मान ज्ञात करो
(A) sec A + tan A
(B) sec A + cosec A
(C) sec A – cosec A
(D) sec A – tan A
Correct Answer : D
∆ABC में AC = BC है BC को D तक बढ़ाया जाता है इस प्रकार की BC = CD, ∠ADC =?
(A) 45^0
(B) 60^0
(C) 40^0
(D) 50^0
Correct Answer : D
यदि आयत के विकर्ण की लम्बाई 41 cm है तथा एक भुजा 9 cm है तो आयत के परिमाप और क्षेत्रफल का अनुपात ज्ञात करो |
(A) 49 : 180
(B) 49 : 190
(C) 180 : 49
(D) 18 : 149
Correct Answer : A
425 से विभाजित होने पर एक धनात्मक पूर्णांक 45 शेषफल देता है । जब उसी संख्या को 17 से विभाजित किया जाता है, तो शेषफलहोगा
(A) 8
(B) 9
(C) 10
(D) 11
Correct Answer : D
सुनीता प्रात : काल टहलने गयी । उसने सर्वप्रथम सीधे सूर्य की ओर जाना प्रारम्भ किया, कुछ दूरी तय करने के पश्चात वह दायीं ओर मुड़ी, फिर वह दायीं ओर मुड़ी और कुछ दूर जाने के पश्चात पुन : दायीं ओर मुड़ी और अपना टहलना जारी रखा । अब वह किस दिशा की ओर जा रही है ?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) उत्तर - पूरब
(D) दक्षिण – पश्चिम
Correct Answer : A
यदि P का अर्थ - , Q का अर्थ + , R का अर्थ x और S का अर्थ ÷ हो, तो 8 R6S3Q5P9 का क्या मान होगा
(A) 12
(B) 10
(C) 20
(D) 8
Correct Answer : A
64 विद्यार्थियों की किसी कक्षा में मनोज का क्रमांक ऊपर से 21 वां है । बताएँ की नीचे से उसका क्रमांक क्या होगा?
(A) 43वाँ
(B) 45वाँ
(C) 44वाँ
(D) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से कौन सा आरेख पालक, बैंगन और सब्जियों के बीच सबसे अच्छा संबंध दर्शाता है?
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
Correct Answer : C
एक निश्चित कूटभाषा में ‘SIGNATURE’ को ‘U W T G Y U K I P’ लिखा जाता है , तो उस कूटभाषा में ‘KNOWLEDGE’ को किस प्रकार कूटित करेंगे ?
(A) G G I F J M P Q Y
(B) G F I G I M P Q Y
(C) G F I G J M P Q Y
(D) M P Q Y J G F I G
(E) None of these
Correct Answer : C