SSC CHSL अभ्यास प्रश्न

Vikram Singh5 years ago 6.5K Views Join Examsbookapp store google play
ssc chsl practice questions

महत्वपूर्ण SSC CHSL प्रश्न

Q :  

एक किताब विक्रेता लिखित मूल्य पर 10 % की छूट देता है और उसे पब्लिशर से 30 % का कमीशन प्राप्त करता है तो लाभ का प्रतिशत ज्ञात कीजिये ?

(A) 20%

(B) 25%

(C) $$ 28{4\over7}\% $$

(D) $$ 26{3\over7}\% $$


Correct Answer : C

Q :  

यदि  $$ {cosAcotA \over( 1 - sinA ) }=x $$ है, तो x का मान क्या हैं ? 

(A) 1 - cosecA

(B) 1 + cosecA

(C) 1 + secA

(D) 1 - secA


Correct Answer : B

Q :  

$$ { 32^{0.16}×32^{0.04}}$$  का मान है।

(A) 2

(B) $$ {1\over 2}$$

(C) 4

(D) $$ {1\over 4}$$


Correct Answer : A

Q :  

किसी समबहुभुज में , बाह्य और आंतरिक कोण का अनुपात 1 : 4 का है तो भुजाओ की संख्या ज्ञात कीजिये ?

(A) 10

(B) 12

(C) 15

(D) 16


Correct Answer : A

Q :  

यदि वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज पर 3 वर्ष के बाद राशि $$ 3{3\over8}\%  $$ गुना हो जाती है , तो प्रति वर्ष ब्याज की दर है ?

(A) 25%

(B) 50%

(C) 16.66%

(D) 33.33%


Correct Answer : B

Q :  

नीचे दिए गए प्रश्न में, तीन संख्याओ के चार समूह दिये गए है। प्रत्येक समूह में दूसरी तथा तीसरी संख्या पहली संख्या से किसी एक तर्क/नियम से सम्बन्धीत है । तीन उसी एक तर्क/नियम के आधार पर समान है । दिए गए विकल्पो में से भिन्न को चुनिए । 

(A) (1, 11, 1111)

(B) (2, 22, 4444)

(C) (4, 44, 4444)

(D) (8, 88, 8888)


Correct Answer : B

Q :  

एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमे से एक पद लुप्त है । दिये गए विकल्पो मे से वह सही विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पूरा करे।

COT, DQU, ESV, FUW, ? 

(A) GWY

(B) GVX

(C) GWX

(D) GVY


Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित आकृति में, आयत प्लम्बर को प्रदर्शित करता है, वृत्त एथलीट्स को प्रदर्शित करता है, त्रिभुज गेमर्स को प्रदर्शित करता है और वर्ग क्रिकेटर्स को प्रदर्शित करता है । अक्षरों का कौन सा समूह उन लोगों को प्रदर्शित करता है जो एथलीट्स के साथ - साथ क्रिकेटर्स भी है ?

(A) CD

(B) AB

(C) FG

(D) EH


Correct Answer : A

Q :  

यदि एक दर्पण को MN रेखा पर रखा जाए तो दी गयी उत्तर आकृतियों में से कौन - सी आकृति प्रश्न आकृति का सही प्रतिबिम्ब होगी ?


(A) A

(B) B

(C) C

(D) D


Correct Answer : A

Q :  

सभी कुत्ते गधे हैं और सभी गधे बैल हैं । निम्न से कौनसा कथन सही है । 

(A) कुछ कुत्ते गधे हैं ।

(B) कुछ गधे बैल हैं ।

(C) सभी कुत्ते और गधे बैल हैं ।

(D) उक्त सभी


Correct Answer : D

प्रश्नोत्तरी और मॉक टेस्ट के लिए यहाँ जाएं >>

Showing page 2 of 2

    Choose from these tabs.

    You may also like

    About author

    Vikram Singh

    Providing knowledgable questions of Reasoning and Aptitude for the competitive exams.

    Read more articles

      Report Error: SSC CHSL अभ्यास प्रश्न

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully