SSC CGL परीक्षा पाठ्यक्रम - टियर 1, 2, 3 और टियर 4 सिलेबस

5 years ago 22.2K Views
SSC CGL Exam Syllabus

दोस्तो,अगर आप केंद्र के अधीन सरकारी नौकरी पाना चाहते है तो आप यह सपना SSC के माध्यम से पूरा कर सकते हैं। बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग यानि कि SSC यह एक ऐसा बोर्ड है जो कैंद्र सरकार के मंत्रालयो तथा अन्य कैंद्रिय विभागो में ग्रुप बी और सी के लिए कर्मचारियों का चयन कर नियुक्ति करता हैं। 

यदि आपने SSC CGL के लिए अप्लाई किया हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर इससे जुड़ी तमाम जानकारी हासिल कर सकेंगे। इस लेख में हम आपको SSC CGL के तैयारी लिए सिलेबस की स्पष्ट रुपरेखा प्रदान करेंगे, जिससे कि आपको सही दिशा में तैयारी करने हेतु गाइडेंस मिलेगी। इसके अतिरिक्त कोई भी परीक्षा देने से पहले उसके सिलेबस को जानना अत्यंत आवश्यक होता हैं क्योंकि सिलेबस आपको अपने मजबूत और कमजोर क्षेत्रो को पहचानने मे सहायता करता हैं। आपको बता दें कि SSC CGL एग्जाम का पैटर्न भी दूसरी प्रतियोगी परीक्षा की तरह ही होता हैं जिसमे मैथ्स,जीके,अंग्रेजी और रीजनिंग विषयो के प्रश्न पूछे जाते हैं। सभी संबंधित विषयो की जानकारी हम इस लेख मे विस्तार से खंडो के रुप मे वर्णित करेंगे ।

SSC CGL सिलेबस: टियर 1, 2, 3 और टियर 4

SSC CGL यानि कि कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल वह परिक्षा हैं जिसे वे स्नातक पास युवा दे सकते हैं जो सरकारी नौकरी की चाह रखते है ।CGL परीक्षा मे वस्तुनिस्ठ प्रश्न पूछे जाते है और सीजीएल को 4 मुख्य स्तरो मे विभाजित किया जाता हैं:- 

  • SSC CGL टियर 1 सिलेबल
  • SSC CGL टियर 2 सिलेबल
  • SSC CGL टियर 3 सिलेबल
  • SSC CGL टियर 4 सिलेबल

सभी स्तरों पर परीक्षा पेपर मे मूल रुप से 4 विषयों को शामिल किया जाता हैं जिसका वर्णन निम्न प्रकार से है -

सामान्य बुद्धि और तर्क - इस विषय मे सामान्य मानसिक , बौद्धिक क्षमता और तर्क के रुप मे मौखिक और गैर-मौखिक दोनो प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं,जिसका मुख्य उद्देश्य उम्मीदवार की तार्किक और बौद्धिक क्षमता की जांच करना होता है।

सामान्य जागरुकता - इस विषय मे विशेष रूप से इतिहास, संस्कृति, भूगोल,अर्थव्यवस्था,सामान्य नीति,वैज्ञानिक अनुसंधान ,भारत और उसके पड़ोसी देशों से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं । सामान्य जागरुकता होना मुख्यत: किसी भी परीक्षा के लिए उच्चतम स्कोर माना जाता हैं।

मात्रात्मक रूझान - SSC CGL टियर 1 सिलेबस में,अभ्यर्थियों  से प्रश्न पत्र मे परीक्षण का दायरा संपूर्ण संख्याओं, दशमलवों, अंशों और संख्याओं के बीच संबंधों की गणना, प्रतिशत  जैसे प्रश्नो को शामिल किया जाता है।

अंग्रेजी ज्ञान - प्रश्न पत्र मे पूछे जाने वाले इस भाग मे उम्मीदवार की अंग्रेजी की सही समझ को परखा जाता हैं। वहीं उनकी बुनियादी समझ और लेखन क्षमता को समझने मे सहायता मिलती हैं ।

बेहतर तैयारी के लिए आप यहां SSC CGL परीक्षा पैटर्न पर भी जा सकते हैं।

1. SSC CGL टियर 1 सिलेबल

SSC CGL प्रतियोगी परिक्षा के टियर 1 मे 100 वस्तुनिष्थ प्रश्न होते है,जिसमे रीजनिंग,जनरल अवेयरनेस,क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड,इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन जैसे 4 विषय शामिल होते है। प्रत्येक विषय मे निम्नलिखित 4 विषयो पर आधारित 25 प्रश्न इस प्रकार से है -

Subject

Related Topics

General Intelligence & Reasoning

Analogies

Similarities and Differences

Space Visualization

Spatial Orientation  

Problem Solving

Analysis

Judgment

Decision Making

Visual Memory

Discrimination

Observation

Relationship Concepts

Symbolic/Number Analogy

Figural Analogy

Semantic Classification

Symbolic/Number Classification

Figural Classification

Semantic Series

Number Series

Figural Series

Problem Solving

Word Building

Coding & De-Coding

Social Intelligence

Arithmetical Reasoning and Figural Classification

Arithmetic Number Series

Non-Verbal Series   

Coding and Decoding   

Statement Conclusion

Syllogistic Reasoning.

Semantic Analogy

Numerical Operations   

Symbolic Operations

Trend

Space Orientation   

Space Visualization   

Venn Diagrams

Drawing Inferences

Punched Hole/Pattern –Folding & Un-Folding  

Figural Pattern – Folding and Completion

Indexing

Address Matching  

Date & City Matching   

Classification of Centre Codes/Roll Numbers  

Small & Capital Letters/Numbers Coding

Decoding and Classification

Embedded Figures    

Critical Thinking

General Awareness

Current Affairs -

Science

Sports

Politics

Technology

Environment

Art & Culture

Geography –

Indian Geography

World Geography

History -

Modern History

Medieval History

Ancient History

World History

Constitution –

All About Indian Constitution

Quantitative Aptitude

Simple Interest

Time & Work

LCM & HCF

Profit and Loss

Data Interpretation

Compound Interest

Boat & Steam

Pipe & Cistern

Ratio & Proportion

Power & Indices

Partnership

Trigonometry

Algebra

Height & Distance 

Geometry 

Percentage 

Average

Time Distance Train

Discount

Mixture & Allegation

Number System 

Pipe & Cistern 

Mensuration

Simplification

Co-Ordinate Geometry 

Miscellaneous 

English

Fill in the blanks

Comprehension

Spelling Rules

Sentence improvement & Phrase Substitutions 

One-word substitutions

Spotting the Errors

Sentence Structure and analysis.


2. SSC CGL टियर 1 सिलेबल – 

SSC CGL प्रतियोगी परिक्षा के टियर 2 मे 4 पेपर को शामिल किया जाता है जिसमे सभी पदों की परीक्षा के लिए पेपर 1 और पेपर 2 को पास करना अनिवार्य होता हैं।

Paper

Subject

Topics

Paper-I

Quantitative Aptitude

Ratio & Proportion

Square Roots

Averages

Interest

Profit and Loss

Discount

Partnership Business

Mixture and Allegation

Time and Distance

Time & Work

Basic Algebraic Identities of School Algebra & Elementary Surds

Graphs of Linear Equations

Triangle and Its Various Kinds of Centers

Congruence and Similarity of Triangles

Circle and Its Chords

Tangents

Angles Subtended by Chords of a Circle

Common Tangents to Two Or More Circles

Triangle

Quadrilaterals

Regular Polygons

Bar Diagram & Pie Chart

Frequency Polygon

Histogram

Heights and Distances

Complementary Angles

Standard Identities

Degree and Radian Measures

Trigonometric Ratio

Regular Right Pyramid with Triangular Or Square Base

Rectangular Parallelepiped

Hemispheres

Sphere

Right Circular Cylinder

Right Circular Cone

Right Prism

Circle

Paper-II

English Language & Comprehension

Spotting Errors

Fill in the Blanks Synonyms

Antonyms

Spelling/Detecting Mis-Spelt Words

Idioms & Phrases

One-Word Substitution

Synonyms

Improvement of Sentences  

Antonyms

Active/Passive Voice of Verbs

Conversion into Direct/Indirect Narration

Shuffling of Sentence Parts

Shuffling of Sentences in A Passage

Cloze Passage & Comprehension Passage

Paper-III

Statistics

Collection Classification and Presentation of Statistical Data

Measures of Central Tendency

Measures of Dispersion

Moments, Skewness and Kurtosis

Correlation and Regression

Probability Theory

Variable and Probability Distributions

Sampling Theory         

Statistical Inference

Analysis of Variance      

Time Series Analysis          

Index Numbers

इसके अतिरिक्त पेपर 3 केवल उन्हीं उम्मीदवारो के लिए जरुरी होता है जो स्नातक स्तर पर कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी (JSO) पद के लिए अप्लाई करते हैं ।

Paper-IV

Finance & Economics

Financial Accounting -

Nature of Scope

Basic concepts and Conventions

Limitations of Financial Accounting

Generally Accepted Accounting Principles

Money and Banking

Role of Information Technology in Governance

Economic Reforms in India

Economics and Governance –

Comptroller & Auditor General of India

Finance Commission

Basic Concept of Economics and introduction to Micro Economics

Theory of Demand and Supply

Theory of Production and cost

Forms of Market and price determination in different markets

Indian Economy

Basic Concepts of Accounting -

Bank Reconciliation

Single and double entry

ledgers

Rectification of Errors

Trading

Balance Sheet Distinction between Capital and Revenue Expenditure

Valuation of Inventories

Receipts and Payments and Income & Expenditure Accounts

Self-Balancing Ledgers

Books of Original Entry

Journal

Trial Balance

Manufacturing

Profit & Loss Appropriation Accounts

Depreciation Accounting

Non-profit organizations Account

Bills of E

वहीं पेपर 4 मे केवल वे ही आवेदक होते है जो SSC CGL टियर 2 मे असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर/असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर के पोस्ट पर आवेदन करते हैं।

3. SSC CGL टियर 1 सिलेबल-

SSC CGL के पेपर 3 एक वर्णात्मक रुप से विस्तृत पेपर होता है,जिसमे निंबंध लेखन/पत्र/आवेदन-पत्र/प्रीसिस लेखन शामिल होते हैं । बता दें कि इस पेपर को आवेदक हिंदी या अंग्रेजी भाषा में अपनी सुविधानुसार दे सकते हैं।

4.SSC CGL टियर 1 सिलेबल-

SSC CGL टियर 4 केवल 2 पदो सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी और सहायक लेखा अधिकारी के लिए ही आयोजित किया जाता हैं। जिसका सिलेबस आप विस्तारपूर्वक पढ़ सकते हैं -

DEST - केंद्रीय उत्पाद शुल्क और आयकर विभाग मे केवल टेक्स असिस्टेंट पद के लिए 

  • कंप्यूटर पर डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट (DEST)  8,000 (आठ हजार) प्रति घंटे की कुंजी होनी चाहिए।
  • 15 मिनट की अवधि के लिए 2000 कुंजी प्रकार पर "डेटा एंट्री स्पीड" कौशल परीक्षण गुणात्मक रुप से होगा।

CPT - आपको SSC CGL टीयर 4 परीक्षा के लिए MS- ऑफिस(Ms word, Ms PowerPoint, Ms excel) का ज्ञान  होना आवश्यक हैं।

CSS के असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (MEA) के असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर और सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर (SFIO) के सहायक के पद के लिए आवेदकों के लिएआयोग कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा (CPT)आयोजित करेगा,जिसमें तीन मॉड्यूल शामिल होंगे- वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेड शीट और स्लाइड्स का निर्माण।

महत्वपूर्ण लिंक - 

SSC CGL Exam Pattern

Click Here

SSC CGL Eligibility Criteria

Click Here

Detailed Notification

Click Here

Official Website

Click Here

निष्कर्ष - 

जैसा कि आप जानते हैं कि किसी भी परीक्षा को सफल बनाने के लिए कोई मंत्र नही होता हैं। सफलता केवल आपकी मानसिक क्षमता और कड़े परिश्रम पर निर्भर करती हैं। वहीं अगर सिलेबस की अनदेखी करते हैं तो आप अनावश्यक टॉपिक्स को भी पढ़ सकते हैं जिसके परिणामस्वरुप आपका समय व्यर्थ होता हैं। 

हम आशा करते हैं कि आप हमारे इस लेख के माध्यम से SSC CGL सिलेबस की सप्ष्ट जानकारी के अनुसार पालना अवश्य करेंगे। हमारे द्वारा बतायी गई रुपरेखा का अनुसरण करके आप अपनी तैयारी के स्तर में सुधार देख सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको SSC CGL के सिलेबस के बारे में कोई परेशानी होती है या कोई प्रश्न है, तो आप अपने सवालों का जवाब कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

Choose from these tabs.