SSC CGL भर्ती 2020-21: परीक्षा अधिसूचना जारी!!

Nirmal Jangid3 years ago 3.1K Views Join Examsbookapp store google play
ssc cgl recruitment 2021 exam notification

हैलो कैंडिडेट्स,

SSC CGL भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहें? ग्रेजुएट पास युवाओं को यह जानकर खुशी होगी कि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने हर साल की तहर इस बार भी SSC CGL भर्ती 2020-21 के लिए लेटेस्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बता दें कि SSC देश भर के विभिन्न सरकारी मंत्रालयों / विभागों / संगठनों में श्रेणीवार ग्रुप ‘B’ और ग्रुप ‘C’ के रिक्त पदों को भरने के लिए कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा का आयोजन करता है।

अधिक जानकारी के लिए पूरा ब्लॉग पढ़ें ↴

SSC CGL परीक्षा 2020 - महत्वपूर्ण तिथियां

कर्मचारी चयन आयोग एक प्रमुख सरकारी संगठन है जो हर वर्ष कई प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं को संपन्न करता है। संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) की परीक्षा उनमें से एक है और आयोग द्वारा हर साल आयोजित की जाती है।

  • CGL परीक्षा 2020 के लिए कुल 6505 टेंटेटिव रिक्तियां रखी गई है, जिनमें ग्रुप ‘B’ गजटेट - 250 पद, ग्रुप ‘B’ नॉन-गजटेट – 3513 पद और ग्रुप ‘C’ – 2743 पद शामिल है।
  • आयोग द्वारा असिस्टेंट/ ऑडिट ऑफिसर/ असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर/ इंस्पेक्टर/ अपर डिविजन क्लर्क/ टेक्स असिस्टेंट आदि अनेक पदों पर योग्य एंव कुशल उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है।

इच्छुक उम्मीदवार जनवरी 2021 तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। साथ ही नीचे दी गई टेबल में SSC CGL भर्ती 2020 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथियों की जाँच करें -

कार्यक्रम

महत्वपूर्ण तिथि

ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू

29 दिसंबर 2020

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि

31 जनवरी 2021

ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि

02 फरवरी 2021

ऑफ़लाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि

04 फरवरी 2021

चालान के माध्यम से शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि (बैंक के कार्य समय के दौरान)

06 फरवरी 2021

CBT की तिथि (Tier-I परीक्षा)

29 मई 2021 से 07 जून 2021

Tier-II परीक्षा की तिथि (डिस्क्रप्टिव)

सूचित किया जाएगा

आवश्यक पात्रता मानदंड

यदि आप SSC CGL भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको आयोग द्वारा दी गयी सभी पात्रता शर्तों का पालन करना अनिवार्य होता है। जो निम्न प्रकार से है -

ग्रुप - B

पदों के नाम

आयु सीमा (01-01-2021 को)

योग्यता

असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर 

30 वर्ष से अधिक नहीं

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में ग्रेजुएट डिग्री

असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर 

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर 

20-30 वर्ष

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (IB)

30 वर्ष से अधिक नहीं

असिस्टेंट 

18-30 वर्ष

असिस्टेंट 

20-30 वर्ष

इंस्पेक्टर 

30 वर्ष से अधिक नहीं

असिस्टेंट इंफोर्समेंट ऑफिसर 

30 वर्ष तक

सब इंस्पेक्टर 

20-30 वर्ष

इंस्पेक्टर (डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट)

18-30 वर्ष

असिस्टेंट (अन्य मिनिस्ट्री/डिपार्टमेंट/ऑर्गेनाइजेशंस)

30 वर्ष से अधिक नहीं

असिस्टेंट/सुपरिटेंडेंट

डिविजनल अकाउंटेंट 

सब इंस्पेक्टर 

30 वर्ष तक

जूनियर स्टैटिकल ऑफिसर 

32 वर्ष तक

12 वीं कक्षा के स्टैंडर्ड लेवल गणित में कम से कम 60% अंकों के साथ कोई भी डिग्री

ग्रु - C

ऑडिटर 

18-27 वर्ष

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में ग्रेजुएट डिग्री

अकाउंटेंट 

अकाउंटेंट/जूनियर अकाउंटेंट 

जूनियर सेक्रेटेरिएट ऑफिस/अपर डिविजन क्लर्क

टेक्स असिस्टेंट 

सब इंस्पेक्टर

आयु में छूट:

भारत सरकार आरक्षित वर्गों के लिए आयु में कुछ छूट की अनुमति देती है -

वर्ग

ऊपरी आयु

OBC

3 वर्ष

ST/SC

5 वर्ष

PwD (Unreserved)

10 वर्ष

PwD (OBC)

13 वर्ष

PwD (SC/ST)

15 वर्ष

Ex-सर्विसमेन

3 वर्ष

ऊपरी आयु में छूट से संबंधित जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़े।

चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों को निम्नलिखित परीक्षाओं में उनके प्रदर्शन के अनुसार चुना जाएगा -

  • टियर-1 ऑनलाइन CBT (ऑब्जेक्टिव टाइप)
  • टियर-2 ऑनलाइन CBT (ऑब्जेक्टिव टाइप)
  • टियर-3 परीक्षा (डिस्क्रिप्टिव पेपर / पेन और पेपर मोड)
  • टियर-4 (स्किल टेस्ट/ प्रोफिशिएंसी टेस्ट/ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन)

नोटिस में दर्शायी गई परीक्षाओं की तिथियां टेंटेटिव है। परीक्षाओं की अनुसूची में कोई भी बदलाव केवल आयोग की वेबसाइट के माध्यम से उम्मीदवारों को सूचित किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में परीक्षा पैटर्न और सिलेबल से जुड़ी आवश्यक जानकारी नीचे प्रदान किये गए लिंक से हासिल करें।

आवेदन फीस:

आवेदन फीस, उम्मीदवार को अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय चुकानी होती है और आवेदन फीस श्रेणी अनुसार भिन्न-भिन्न हो सकती है, इसे आप नीचे टेबल में देख सकते हैं -

श्रेणी

आवेदन फीस

जनरल /OBC वर्ग के लिए

Rs. 100/-

SC/ST/PWD/महिला/ Ex-सर्विसमेन के लिए

Nil

भुगतान मोड: डेबिट / क्रेडिट कार्ड / SBI चालान / SBI नेट बैंकिंग के माध्यम से

आवेदन कैसे करें ?

ऑनलाइन आवेदन SSC के ऑफिशियल वेब पोर्टल पर उपलब्ध है। एप्लीकेशन फॉर्मभरने की प्रक्रिया नीचे बताई गई है। आप इसकी मदद से आसानी से अपना फॉर्म सबमिट कर सकते हैं-

  • सबसे पहले, आपको वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉग इन करना होगा।
  • यदि आप एक नए यूजर है तो पहले अपना रजिस्ट्रेशनपूरा करें।
  • अब, अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से ऑनलाइन सिस्टम में प्रवेश करें।
  • "Latest Notifications‟ टैब के तहत "Combined Graduate Level Examination 2019‟  सेक्शन में "Apply‟ लिंक पर क्लिक करें।
  • विवरण को बहुत सावधानी से भरें।
  • यदि आप समान विवरण स्वीकार करते हैं तो डिक्लेरेशन में ‘I Agree’ चेकबॉक्स पर क्लिक करें।
  • अब, आवेदन जमा करें।
  • फीस भुगतान के लिए आगे बढ़ें।
  • किसी भी भुगतान विधि के माध्यम से शुल्क राशि का भुगतान करें।
  • अब, फॉर्म का प्रिंटआउट और फीस-रसीद लें।

महत्वपूर्ण लिंक -

कार्यक्रमलिंक
टीयर I एडमिट कार्ड और आवेदन की स्थिति
Click Here
रिवाइस्ड टियर I परीक्षा तिथियां
Click Here
वैकेंसी नोटिसClick Here

परीक्षा पैटर्न

Click Here

सिलेबस

Click Here

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

Click Here

ऑनलाइन  अप्लाई

Registration | Login

डिटेल्ड नोटिफिकेशन

Click Here

ऑफिशियल वेबसाइट

Click Here

निष्कर्ष:

अगर आप कई वर्षो से कड़ी मेहनत के बाद भी SSC CGL परीक्षा में सफल नहीं पो पाए हैं, तो यह आपको SSC CGL परीक्षा 2020-21 के माध्यम से भर्ती में जुड़ने का एक ओर नया मौका प्रदान हुआ है।

साथ ही आप हमारी वेबसाइट Examsbook के माध्यम से टियर-1 CBT परीक्षा में शामिल GK, मैथ, रीजनिंग, इंग्लिज विषयों की बेहतर तैयारी कर सकते हैं, जिसके लिए आपके पास कई महीने का पर्याप्त समय है। 

ऑल द बेस्ट!!

Choose from these tabs.

You may also like

  Report Error: SSC CGL भर्ती 2020-21: परीक्षा अधिसूचना जारी!!

Please Enter Message
Error Reported Successfully