स्पोर्ट्स जीके प्रश्न और प्रतियोगी परीक्षाओं के उत्तर | नवीनतम प्रश्न
दिया गया कौन-सा शब्द विलियड्र्स खेल से संबंधित है ?
(A) क्यू
(B) वोल्टिग
(C) इन ऑफ़
(D) ये सभी
Correct Answer : D
किस क्षेत्र में श्रेष्ठता के लिए महाराणा प्रताप पुरस्कार दिया जाता है ?
(A) कला प्रर्दशन
(B) विज्ञान तथा तकनीकी
(C) खेलकूद
(D) सामाजिक कार्य
Correct Answer : C
क्रिकेट के लिए प्रसिद्ध सवाई जयसिंह स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
(A) अजमेर
(B) भरतपुर
(C) जोधपुर
(D) जयपुर
Correct Answer : D
कॉर्नर किक शब्द का संबंध किस खेल से है ?
(A) फुटबॉल
(B) हॉकी
(C) बैडमिण्टन
(D) बेसबॉल
Correct Answer : A
सी.के. नायडू कप निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है?
(A) टेनिस
(B) क्रिकेट
(C) हॉकी
(D) गोल्फ
Correct Answer : B
भारत की पी. यू. चित्रा ने _____ में आयोजित फोल्कसम ग्रांड प्रिक्स 2019 में महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता।
(A) रूस
(B) इंडोनेशिया
(C) फ्रांस
(D) स्वीडन
Correct Answer : D
रियो ओलंपिक्स में भारत के लिए पहला पदक किसने जीता?
(A) बबिता कुमारी
(B) नर सिंह यादव
(C) पी. वी. सिंधु
(D) साक्षी मलिक
Correct Answer : D
महिला एकल विम्बलडन चैम्पियनशिप, 2016 किसने जीती थी ?
(A) एंजेलिक कर्बर
(B) सेरेना विलियम्स
(C) वीनस विलियम्स
(D) स्टेफी ग्राफ
Correct Answer : B
स्वतंत्र भारत के लिए व्यक्तिगत रूप से पहला ओलंपिक पदक किसने जीता ?
(A) के डी जाधव
(B) मिल्खा सिंह
(C) हरिश्चंद्र ब्रिजदार
(D) ध्यानचंद
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से किस देश ने यूरो कप 2016 (फुटबॉल) का खिताब जीता?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) पुर्तगाल
(D) आइसलैंड
Correct Answer : C