Sports GK in Hindi for Competitive Exams
Sports General Knowledge Questions in Hindi
Q.29 पोलो के मैदान का आकर होता है ?
(A) 120 मी. * 225 मी.
(B) 200 मी. * 150 मी.
(C) 270 मी. * 180 मी.
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans . C
Q.30 विश्वविख्यात रौला गैरो का संबंध किस खेल से है ?
(A) फुटबॉल
(B) बैडमिंटन
(C) लॉन टेनिस
(D) हैण्डबॉल
Ans . C
Q.31 शतरंज के बिसात पर कुल कितने घर होते हैं ?
(A) 16
(B) 32
(C) 48
(D) 64
Ans . D
Q.32 ओलम्पिक खेलों में तैराकी के स्वीमिंग पुल में कुल कितने लेन होते हैं ?
(A) 10
(B) 8
(C) 9
(D) 12
Ans . B
Q.33 विश्व में क्रिकेट का मक्का के नाम से जाना जाता है ?
(A) ईडन गार्डेन
(B) लॉर्ड्स
(C) ओवल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans . B
Q.34 मुक्केबाजी के लिए प्रसिद्ध स्थान है ?
(A) केन्टकी
(B) व्हाइट सिटी
(C) मैडिसन स्क्वायर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans . C
Q.35 बाराबती स्टेडियम कहाँ अवस्थित है ?
(A) भुवनेश्वर
(B) कोलकाता
(C) कटक
(D) पुणे
Ans . C
If you have any problem or doubt regarding Sports GK in Hindi for Competitive Exams, you can ask me in the comment section.
Like and Share with your friends.